Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : DEO gave instructions to the principals to improve the results of board examinations in Charkhi Dadri
{"_id":"67338ccf22ad0bb27b033f4f","slug":"video-deo-gave-instructions-to-the-principals-to-improve-the-results-of-board-examinations-in-charkhi-dadri","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सुधारने के लिए डीईओ ने प्राचार्यों को दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सुधारने के लिए डीईओ ने प्राचार्यों को दिए निर्देश
चरखी दादरी शहर स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने खंडस्तरीय बैठक की। इसमें दादरी खंड के 40 प्राचार्य, कार्यवाहक बीईओ विजय कुमार, डीएसएस वीनू शर्मा ने भाग लिया। बैठक में विद्यार्थियों की 100 प्रतिशत हाजिरी के लिए चिंतन किया गया।
बैठक का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कराना और जिले को परीक्षा परिणाम में पहले नंबर पर लाना रहा। इसके लिए डीईओ कृष्णा फोगाट ने प्राचार्यों से स्कूल में विद्यार्थियों की 100 फीसदी हाजिरी सुनिश्चित करने, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का का सराहनीय प्रदर्शन आदि का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों की हाजिरी बढ़ाने और उनको परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास कराने पर सुझाव मांगे। साथ ही, जिन प्राचार्य ने पहले ही इन तथ्यों पर काम किया है, उनसे भी अनुभव व टिप्स जाने। इसमें कुछ प्राचार्य ने इससे संबंधित टिप्स साझा किए।
बैठक में सुझाव दिया गया कि विद्यार्थियों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए आधा दिन का अवकाश बंद किया जाए। पूरे दिन का अवकाश देने से पहले परिजनों से बात करें। इसके बाद ही विद्यार्थियों का अवकाश स्वीकार किया जाना चाहिए। गैरहाजिर रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को भी सूचित करें। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में गैरहाजिर विद्यार्थियों से कारण जानें और सजा का प्रावधान किया जाए।
विद्यार्थियों स्मरण क्षमता बढ़ाने, शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए साप्ताहिक टेस्ट, मासिक टेस्ट जरूर लेने चाहिए। इससे विद्यार्थियों की कार्य व स्मरण शक्ति बढ़ेगी। इससे वे बोर्ड परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। बैठक में प्राचार्य को प्रतिदिन सभी कक्षाओं की मॉनिटरिंग करने व विद्यार्थियों की कॉपी जांच के निर्देश दिए। विद्यार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार समूह बनाने और कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इनके अलावा शिक्षक व परिजनों से भी स्कूल समय के बाद साप्ताहिक बैठक कर विद्यार्थियों के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया।
शिक्षकों को दिए ये निर्देश
किसी भी विद्यार्थी के पास गाइड और मॉडल टेस्ट पेपर नहीं होने चाहिए, जिनके पास गाइड या उत्तर वाली और अनुवाद की हुई पुस्तकें हैं, उन विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए और केवल एनसीईआरटी की पुस्तक ही पढ़वाई जाएं। अगर किसी विद्यार्थी के पास पुस्तकें पाई जाती हैं तो इसमें जुर्माना का प्रावधान है। साथ ही नियमित कक्षा मॉनिटरिंग, डायरी बनाने के आदेश दिए गए।
डीईओ कृष्णा फोगाट ने विद्यार्थियों से भी मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्वयं को कम न समझें और एक-दूसरे से भी पाठ्यक्रम संबंधी जानकारी लें। इससे बताने वाले और समझने वाले दोनों का ही फायदा होगा। बोर्ड परीक्षा नजदीक हैं। अभी से सभी तैयारियों में जुट जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।