Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
Following the rains in Dadri district, the cold intensified, bringing with it a cold wave and various illnesses
{"_id":"6978a10349b3c96eef0eeef7","slug":"video-following-the-rains-in-dadri-district-the-cold-intensified-bringing-with-it-a-cold-wave-and-various-illnesses-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"दादरी जिले में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर के साथ बीमारियों ने दी दस्तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दादरी जिले में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर के साथ बीमारियों ने दी दस्तक
दादरी में मंगलवार को दोबारा हुई बरसात ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। बारिश के बाद चली सर्द हवाओं और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस बदलते मौसम का सीधा असर अब आम जनमानस के स्वास्थ्य पर दिखाई देने लगा है। आलम यह है कि ठंड और नमी के कारण जिले के नागरिक अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
मंगलवार को नागरिक अस्पताल के ओपीडी काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कमरों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं। ओपीडी में सामान्य दिनों के मुकाबले करीब 20 से 30 प्रतिशत अधिक मरीज दिखाई दिए। इनमें सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों और बच्चों की रही।
चिकित्सकों के अनुसार, बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट और हवा में बढ़ी नमी के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में गले में दर्द, जुखाम, सूखी और बलगम वाली खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके साथ ही यह मौसम अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए भी घातक साबित हो रहा है। कम तापमान के कारण रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं जिससे बीपी बढ़ने और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. उपेंद्र श्योराण ने बताया कि इस मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए शरीर को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढक कर रखें। कान और पैरों को खुला न छोड़ें। हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें। गुनगुने पानी का सेवन करें और ठंडी चीजों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि रात को कमरे में अंगीठी या कोयला जलाकर न सोएं। इससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो सकती है, जो जानलेवा साबित होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।