{"_id":"696b8bd18a60f865b903ac46","slug":"video-gold-and-silver-prices-are-rising-due-to-global-conditions-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"चरखी दादरी: वैश्विक हालातों के कारण लगातार बढ़ रहे सोना व चांदी के दाम, स्थानीय बाजारों में कारोबार हो रहा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चरखी दादरी: वैश्विक हालातों के कारण लगातार बढ़ रहे सोना व चांदी के दाम, स्थानीय बाजारों में कारोबार हो रहा प्रभावित
सोना और चांदी के भाव में निरंतर उछाल देखने को मिल रहा है। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं का कहना हैं कि भारतीय सर्राफा बाजार में वैश्विक अनिश्चितताओं और वैश्विक हालातों के बीच सोना व चांदी की कीमतों ने पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं चीन की ओर से चांदी के निर्यात पर रोक लगाने से भाव में बढ़ोतरी हो रही हैं। लगातार भाव में तेजी आने से लोग आभूषण बनवाने से बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए इन कीमती धातुओं के दामों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सोना, चांदी के भाव में निरंतर हो बढ़ोतरी के बाद शहर के सर्राफा बाजार की दुकानों में इन दिनों कुछ ग्राहक ही खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं वैवाहिक सीजन नजदीक आने के बाद भी दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। जब भी विश्व में कोई तनाव या युद्ध की स्थिति बनती है तो उसका सीधा असर सोना, चांदी पर पड़ता है। चांदी को क्रिटिकल मिनरल लिस्ट में शामिल करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में मांग बढ़ी है। 2025 में इसे ग्रीन मेटल के रूप में नई पहचान मिली हैं। वहीं सेक्टर में सोलर पैनल, ईवी बैटरी में प्रयोग होने के बाद लगातार भाव तेज होते गए है। संजय सोनी, स्थानीय आभूषण विक्रेता
लगातार सोने व चांदी में बढ़ोतरी होने के बाद कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ा है। वहीं दूसरी ओर चीन की ओर से चांदी के निर्यात पर रोक लगाना भी तेजी का कारण माना जा रहा है। इसके अलावा विश्व की बदलती अर्थव्यवस्था के चलते भी वैश्विक स्तर पर कीमतें आसमान छू रही हैं। - सुरेश सोनी, उपप्रधान, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, हरियाणा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।