Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Vehicles are running on the roads in Charkhi Dadri even after the validity has expired, drivers are also flouting the rules of NGT
{"_id":"6745e7f6dc328c5e28094cb3","slug":"video-vehicles-are-running-on-the-roads-in-charkhi-dadri-even-after-the-validity-has-expired-drivers-are-also-flouting-the-rules-of-ngt","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी में वैधता खत्म होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे वाहन, एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी में वैधता खत्म होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे वाहन, एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे चालक
चरखी दादरी जिले में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए आरटीए टीमें भी वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही हैं। टीम ने बेलगाम घूम रहे ओवर डेट, अधिक प्रदूषण फैलाने और एनजीटी नियमों की अवेह्लना करने के साथ नंबर प्लेट में खामियां मिलने पर 485 वाहनों के चालन किए हैं। विभाग ने इन वाहनों पर 41 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि टीम समय समय पर अभियान चला कर यातायात नियमों की अवेह्लना करने वाले वाहनों के चालान कर जुर्माना लगाती रहती है। एनसीआर से जुड़े क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए जिला आरटीए टीम ने चालान काटो अभियान चलाया है। इसके तहत एक से 25 नंवबर तक 485 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
टीम से सबसे अधिक चालान एनजीटी के नियम तोड़ने पर 150 वाहनों के चालान किए है। वहीं, वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले मौसम में घने कोहरे के कारण जरूरत अनुसार ही सड़कों पर चलाए। सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग का विशेष ख्याल रखें।
जानिये...कौन-सा नियम तोड़ने पर कितने वाहनों पर हुई कार्रवाईचालान का कारण - वाहनों की संख्या - जुर्माना राशि
ओवरडेट वाहन - 85 - 20 लाख
प्रदूषण फैलाना - 50 - 5 लाख
एनजीटी नियम तोड़ना - 150 - 15 लाख
नंबर प्लेट की खामियां - 100 - 1 लाख
ग्रैप-4 लागू होने पर काटे गए 85 चालान
एनसीआर क्षेत्र में शामिल दादरी जिले में 15 नवंबर से ग्रैप-4 के नियम लागू हुए थे। टीम ने ग्रैप-4 नियमों की अवेह्लना करने वाले 85 वाहन चालकों के चालान किए गए। आरटीए टीम ने पकड़े गए वाहनों पर साढे़ 18 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
हमारी टीम लगातार जिले के विभिन्न संभावित क्षेत्रों में पहुंच कर गश्त कर रही हैं। 25 दिन में 485 वाहनों के चालान कर जुर्माना लगाया है। ग्रैप-4 के नियम तोड़ने पर 85 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई कर साढ़े 18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बलबीर सिंह, सहसचिव आरटीए, दादरी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।