{"_id":"67d95f986f92ed69be03870b","slug":"video-drug-smuggler-arrested-with-4-kg-5-grams-of-heroin-in-tohana-fatehabad-2025-03-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद के टोहाना में 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस की सीआईए टोहाना टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जगसीर उर्फ जग्गा (27) पुत्र जंगीर सिंह, निवासी छाजली, जिला संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बखोरा कलां में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीआईए टोहाना इंचार्ज उपनिरीक्षक अशोक कुमार की टीम इंदिरा कॉलोनी में गश्त पर थी, तभी संदिग्ध अवस्था में घूम रहे आरोपी को रोका गया। जब ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी और उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें 4 किलो 5 ग्राम हेरोइन मिली।
एसपी ने बताया कि आरोपी पहले ड्राइवरी का काम करता था, लेकिन हाल ही में नशा तस्करी में शामिल हो गया था। वह पहले से 270 ग्राम हेरोइन तस्करी के मामले में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस पिछले 15 दिनों से नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
इन 15 दिनों में 9 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 4 में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। इन अभियानों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जिनमें शामिल हैं:
21 किलो 496 ग्राम गांजा
1080 नशीली गोलियां
4 किलो 270 ग्राम हेरोइन
305 ग्राम अफीम
22 किलो 240 ग्राम चूरा पोस्त
182 चूरा पोस्त के पौधे
10.50 ग्राम हेरोइन
इसके अलावा, 2 पिट एनडीपीएस एक्ट के केस भी दर्ज किए गए हैं।
2025 में अब तक 54 तस्कर गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक नशीले पदार्थों से जुड़े 33 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 54 तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।