Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Fatehabad youth cheated of 35 lakhs in the name of sending him to America, complaint lodged with SP
{"_id":"680b4de78c74b6d6d60171dd","slug":"video-fatehabad-youth-cheated-of-35-lakhs-in-the-name-of-sending-him-to-america-complaint-lodged-with-sp-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के युवक से अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख की ठगी, एसपी को दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के युवक से अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख की ठगी, एसपी को दी शिकायत
युवक को डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने एसपी सिद्धांत जैन को मामले में शिकायत दी। किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के सदस्य भी शिकायतकर्ता के साथ पहुंचे और मामले में सख्त।कारवाई करने की मांग की।
जानकारी देते हुए गांव दीवाना निवासी रवींद्र ने बताया कि वह कुलां निवासी सुखविंदर सिंह से काफी समय से दूध ले रहे थे। सुखविंदर सिंह का उनके घर पर काफी आना जाना था। एक दिन सुखविंद्र सिंह ने कहा कि वह रविंद्र के छोटे भाई प्रतीक को अमेरिका डोंकी के जरिए भेज सकता है। जिसके बाद 38 लाख रुपए में बात तय हो गई।
8 लाख पहले ले लिए गए और उसके बाद कुछ एक पैसे और लिए गए। इसके बाद उसके भाई को दुबई में बुलाया गया और वहां उसके भाई को बंधक बना लिया गया। रविंदर का आरोप है कि उन्होंने कुल 38 लाख रुपए सुखविंदर सिंह को दे दिए। लेकिन उसका भाई फिर भी अमेरिका नहीं भेजा गया। घटना वर्ष 2023 की बताई गई है।
रविंद्र का कहना है कि 38 लाख रुपए में से 3 लाख रुपये तो वापस कर दिए गए लेकिन बाकी पैसे अभी तक वापस नहीं आए। जब भी वह सुखविंदर से पैसे मांगने जाता है तो उसके द्वारा बदतमीजी की जाती है। इसी को लेकर आज वह एसपी फतेहाबाद के बाद शिकायत लेकर पहुंचा है। इस मामले में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के सदस्य भी रविंद्र के साथ पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने मामले में सख्त कारवाई की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।