Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
In Tohana, Fatehabad, the station house officer held a meeting with medical store owners and appealed to them not to sell narcotic drugs.
{"_id":"6905b8409611f5037a035941","slug":"video-in-tohana-fatehabad-the-station-house-officer-held-a-meeting-with-medical-store-owners-and-appealed-to-them-not-to-sell-narcotic-drugs-2025-11-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद के टोहाना में थाना प्रभारी ने ली मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक, नशीली दवाएं न बेचने की अपील की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद के टोहाना में थाना प्रभारी ने ली मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक, नशीली दवाएं न बेचने की अपील की
टोहाना सदर थाना प्रभारी शादी राम ने शनिवार को कुलां चौकी में मेडिकल स्टोर संचालकों की मीटिंग ली गईं। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा दवा विक्रेताओं को चेताया गया है कि कोई भी संचालक नशे की दवा नहीं बेचेगा। इस पर सभी मेडिकल संचालकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह कभी भी नशे की कोई दवा नहीं बेचेंगे। शनिवार को कुलां चौकी में आयोजित मेडिकल स्टोर संचालकों की मीटिंग में थाना प्रभारी के साथ कुलां चौकी प्रभारी दलबीर सिंह ने भी दवा विक्रेताओं से नशे के खिलाफ चलाए जा रहें अभियान में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।
थाना प्रभारी शादी राम ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ नशेड़ी प्रवृति के लोग नशे की दवाइयों व इंजेक्शन आदि का प्रयोग कर रहे हैं। नशे के कारण ही समाज में अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। इसे लेकर उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाओं की बिक्री न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालक भी पूर्ण सहयोग कर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल स्टोर संचालकों का सहयोग कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अब नशीली दवाएं बेचने पर भी पूर्णता रोक लगाने के लिए कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है। सभी के सहयोग से ही नशे का खात्मा किया जाना संभव है। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई मेडिकल संचालक नशा बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके मेडिकल स्टोर संचालक रामफल, पवन कुमार, सुंदर कुमार, जोगा सिंह, सोनू सिंह, सर्वजीत सिंह, विनोद कुमार, बिन्दर सिंह आदि उपस्थित रहें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।