Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
VIDEO : On the occasion of Prakash Parv of Guru Nanak Dev, a group of 34 devotees left for Nankana Sahib Pakistan from Ratia
{"_id":"6734cf07ecfff31a500538bb","slug":"video-on-the-occasion-of-prakash-parv-of-guru-nanak-dev-a-group-of-34-devotees-left-for-nankana-sahib-pakistan-from-ratia","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए रतिया से रवाना हुआ 34 श्रद्धालुओं का जत्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब पाकिस्तान के लिए रतिया से रवाना हुआ 34 श्रद्धालुओं का जत्था
सिख धर्म की प्रथम पातशाही गुरु नानक देव महाराज के 554वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान में गुरुधामों के दर्शनों के लिए 34 सदस्यीय सिख तीर्थ यात्रियों का जत्था रतिया से रवाना हुआ। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपप्रधान स्वर्ण सिंह ने पुराना बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब से जत्थे को रवाना किया।
गुरुद्वारा कमेटी के हेड ग्रंथी बाबा किशन सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व पर कमेटी हर साल सिख तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों के लिए भेजती है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध व धर्म प्रचार के चेयरमैन जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल के नेतृत्व में हरियाणा से लगभग 400 श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान स्थित गुरु धाम के दर्शनों के लिए एंबेसी में अप्लाई किया था।
पाकिस्तान दूतावास को इनकी सूची भेजी गई थी, इसमें से 150 श्रद्धालुओं को वीजा मिला है। फतेहाबाद जिले से 81 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमें से रतिया क्षेत्र के 10 लोगों सहित जिलेभर के 34 श्रद्धालुओं को वीजा प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक यह जत्था रतिया से अमृतसर पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद 14 नवंबर को वाघा बॉर्डर के रास्ते ननकाना साहिब पाकिस्तान जाएगा। जहां 15 नवंबर को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा।
तीर्थ यात्रियों का यह समूह विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद 23 नवंबर को भारत लौटेगा। रतिया गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर वीरेंद्र सिंह विर्क व हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी से सहायक सुपरवाइजर रघुवीर सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी रास्ते व रहन-सहन के लिए समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान फतेह सिंह, गुरचरण सिंह, मनजीत सिंह, शीशपाल सिंह, जरनैल सिंह, निशान सिंह, जगसीर सिंह, पलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, सिमरजीत कौर, तेगजिंदर कौर सहित गुरुद्वारा कमेटी सदस्य व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।