{"_id":"68ebb43c4767e059d205296c","slug":"video-suspicious-death-of-25-year-old-youth-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: गांव नागपुर में 25 वर्षीय वेटर की हत्या, बंद पड़े ईंट भट्टे से मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: गांव नागपुर में 25 वर्षीय वेटर की हत्या, बंद पड़े ईंट भट्टे से मिला शव
गांव नागपुर में रविवार दोपहर को सरदुलगढ़ रोड पर बंद पड़े ईंट भट्टे पर ग्रामीणों को 25 वर्षीय वेटर दीपक का शव मिला है। युवक के शव को देखने के बाद ग्रामीणों को युवक की हत्या की आंशका हुई जिसके बाद नागपुर चौकी पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद नागपुर चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और युवक की हत्या के आरोप लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना प्रभारी और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुचीं और जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव नागपुर निवासी मेहनत-मजदूरी व हलवाई का काम करने वाले जगसीर सिह ने बताया कि उसका 25 वर्षीय विवाहित बेटा दीपक शनिवार दोपहर को तीन बजे घर से तैयार होकर गया था। रात को घर वापस नहीं आया तो उन्होंने सोचा कि किसी कार्यक्रम की बुकिंग में गया है लेकिन सुबह तक जब दीपक घर नहीं आया तो पुणे कुछ परेशानी हुई तो उन्होंने दीपक का फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं मिला। अपने भतीजे सूखा व अन्य परिजनों के साथ दीपक को ढूढने घर से निकले थे कि दीपक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे मृतक दीपक के पिता जगसीर ,सूखा, अमृतपाल ने कहा कि शव देखकर स्पष्ट लग रहा है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। दीपक की हत्या होने की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तो वहां मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए। मामले में ग्रामीणों का बढ़ता गुस्सा देखकर सदर थाना प्रभारी व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुचीं और मामले की जांच शुरू करते हुए मृतक युवक दीपक के पिता जगसीर की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। नागपुर चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पिता की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर मामलें में टीम का गठन किया गया है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।