{"_id":"68eb541b3add976a5d08aa2a","slug":"video-brabka-ma-13-kathara-para-pahal-pal-ka-parakashha-shanpr-sasatava-sa-ka-ja-raha-nagarana-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाराबंकी में 13 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा शुरू, सीसीटीवी से की जा रही निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाराबंकी में 13 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा शुरू, सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
बाराबंकी में रविवार को सुबह 9.30 बजे 13 केंद्रों पर पहली पाली की उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी सुबह से केंद्रों के आसपास पहुंच गए। 13 केंद्रों पर कुल 5280 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
जिले में राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज जाटा बरौली, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामियां इंटर कॉलेज सत्यप्रेमी नगर, फतेहचंद जगदीशराय इंटर कॉलेज सफदरगंज, जमीलुर्रहमान किदवई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज कंपनीबाग, राजकीय पॉलिटेक्निक जहांगीराबाद, जीआईसी निंदूरा, नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज जैदपुर, यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर, नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर, रामनगर पीजी कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू परास्नातक महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी खराई जा रही है। किसी भी गड़बड़ी की आशंका से निपटने के लिए केंद्रों के भीतर और बाहर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट और साइबर कैफे अस्थाई रूप से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ताकि, कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग न कर सके। साथ ही मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैलकुलेटर आदि प्रतिबंधित हैं। बस्ती से आए रामेंद्र ने बताया कि संबे समय से परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। अब अपनी मेहनत परखने का वक्त आ गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।