Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
Water level in Ghaggar decreased in Fatehabad, Akhand Paath will be held on the banks of the river
{"_id":"68c67488f137d8f7d306219c","slug":"video-water-level-in-ghaggar-decreased-in-fatehabad-akhand-paath-will-be-held-on-the-banks-of-the-river-2025-09-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में घग्गर में कम हुआ जलस्तर, नदी के किनारे होगा अखंड पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में घग्गर में कम हुआ जलस्तर, नदी के किनारे होगा अखंड पाठ
बीते दिनों शिवालिक की पहाड़ियों में हुई लगातार भारी बरसात के चलते घग्गर नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। वही दूसरी तरफ किसान पिछले एक महीने से लगभग दिन-रात नदी के किनारे पहरा देने में जुटे हुए थे। बढ़ते नदी के जलस्तर को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती थी। वही अभी पिछले दिनों से घटते जलस्तर से किसानों ने राहत की सांस ली है और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद भी किया है। जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि आगमी 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक घग्गर नदी के किनारे अखंड पाठ कार्यक्रम का आयोजन भी किया है। जिसमें सभी क्षेत्रवासियों को पहुंचने की अपील भी की है। किसानों ने कहा कि घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर सभी किसानों की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में मन्नत मांगी गई थी कि परमात्मा हमारे क्षेत्र को सुरक्षित रखें, जिसे वाहेगुरु ने हमारी अरदास सुनी और हमारी मेहनत भी रंग लाई। उन्होंने कहा कि जिसे लेकर हम परमात्मा का शुक्रिया करते हैं। किसान नेता लाभ सिंह ने बताया कि रविवार को कासिमपुर गुरुद्वारा साहिब में एक बैठक का आयोजन करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 3 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक श्री अखंड पाठ साहिब का कार्यक्रम होगा। इस मीटिंग के दौरान सभी क्षेत्र के गांव के अनेकों किसानों ने भी अपनी सहमति जताई और मौजूद भी रहे। इस दौरान बैठक में लाभ सिंह, जंटा सिंह, सुखदेव सिंह, नसीब सिंह, बलकार सिंह, मनजीत सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
पिछले कई दिनों से बढ़ता जा रहा था जलस्तर
बता दे की नदी का जलस्तर पिछले दिनों से लगातार ही बढ़ता जा रहा था। जिसे लेकर नदी का जलस्तर चांदपुरा साइफन पर 15 हजार क्यूसिक से पार चला गया था। बढ़ते जलस्तर को लेकर किसानों की चिंता भी लगातार बढती जा रही थी। किसान लगातार नदी के किनारे पहरा देने में जुटे हुए थे, ऐसे में अब पिछले दिनों से नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज होने पर किसानों ने राहत की सांस ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।