Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Brahmin Sabha came out in support of Mohanlal Baroli in Hisar, raised demand for CBI investigation
{"_id":"678a3e797149a6cb290268e3","slug":"video-brahmin-sabha-came-out-in-support-of-mohanlal-baroli-in-hisar-raised-demand-for-cbi-investigation","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में मोहनलाल बड़ौली के समर्थन में उतरी ब्राह्मण सभा, सीबीआई जांच की उठाई मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में मोहनलाल बड़ौली के समर्थन में उतरी ब्राह्मण सभा, सीबीआई जांच की उठाई मांग
ब्राह्मण सभा के प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोहनलाल बड़ोली पर षडयंत्र के तहत एफआईआर कराई गई है। साजिश रच कर यह केस दर्ज कराया गया है। राजनीतिक कारणों के चलते यह केस कराया गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
हिसार में ब्राह्मण धर्मशाला में मीडिया से बातचीत करते हुए ब्राह्मण सभा के प्रधान ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होने पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। जांच पूरी हाेने से पहले उन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। कई बार पार्टी रिपोर्ट आने से पहले ही पद से हटा देती हैं। हम भाजपा से मांग करते हैं कि मोहनलाल बड़ौली पर कार्रवाई नहीं की जाए। पार्टी स्तर पर भी इस मामले की जांच करानी चाहिए कि किसने साजिश रची।
उन्होंने कहा कि कई बार पार्टी के लोग ही राजनीतिक दुर्भावना में आकर अपने नेताओं के खिलाफ ही षडयंत्र रचते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है। आशंका है कि राजनीतिक द्वेष के कारण उन पर केस दर्ज कराया गया हो।
प्रधान राजकुमार भारद्वाज ने कहा कि मोहनलाल बड़ोली ने बहुत कम समय में पार्टी को बहुत अधिक ऊंचा स्थान दिलाया है। उनके बढ़ते कद के चलते पार्टी के कुछ लोग काफी समय से उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों को सामने लाया जाना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।