Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Dangerous health hazards in Hisar; contaminated water found in the water supply system on Kamri Road, and dead chickens dumped into the Balsamand canal.
{"_id":"68dcc92918e77adca80c46c9","slug":"video-dangerous-health-hazards-in-hisar-contaminated-water-found-in-the-water-supply-system-on-kamri-road-and-dead-chickens-dumped-into-the-balsamand-canal-2025-10-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में स्वास्थ्य से जानलेवा खिलवाड़; कैमरी रोड जलघर में भरा दूषित पानी ,बालसमंद नहर में फेंकी मरी हुईं मुर्गियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में स्वास्थ्य से जानलेवा खिलवाड़; कैमरी रोड जलघर में भरा दूषित पानी ,बालसमंद नहर में फेंकी मरी हुईं मुर्गियां
लोगों के स्वास्थ्य से कैसा खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक तरफ कैमरी रोड जलघर में दूषित पानी भरना शुरू कर दिया तो दूसरी तरफ किसी पॉल्ट्री फार्म मालिक ने मरी हुई मुर्गियों को बालसमंद नहर में फेंक दिया। उधर रात 10 बजे के बाद नहरों में पानी साफ हुआ तो जलघरों को भरने का काम शुरू किया गया।
नहरों में साफ पानी न आने के कारण शहर के जलघरों में अब नाममात्र का ही पानी बचा है। इसी को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने पेयजल आपूर्ति में कटौती लागू कर दी है। पेयजल किल्लत के मद्देनजर यह फैसला किया गया था कि सोमवार से खेतों में भरे पानी को नहरों में डालना बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद नहरों में साफ पानी डाला जाए। जब अधिकारी इस बात से सुनिश्चित हो जाएंगे कि अब पानी साफ हो चुका है और इसे जलघर में भरा जा सकता है तो ही जलघर को भरा जाएगा।
जलघर में पीले रंग का दूषित पानी भरा जा रहा बालसमंद नहर में मंगलवार सुबह अचानक फुल पानी चलने लगा। हालांकि दूषित पानी ही था। मगर कैमरी रोड जलघर के कर्मचारी इस पानी से ही जलघर को भरने लगे। इस पानी का रंग एकदम पीला था और इस पानी से झाग भी उठ रहे थे, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि यह पानी कितना दूषित है। हालांकि और किसी भी जलघर में इस पानी को नहीं लिया और रात तक अधिकारी पानी के साफ होने का इंतजार करते रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।