Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Former minister Captain Abhimanyu said; International airport will be built in Hisar, MPs should keep their resignation ready
{"_id":"67c04846db3d798bbe0bb23a","slug":"video-former-minister-captain-abhimanyu-said-international-airport-will-be-built-in-hisar-mps-should-keep-their-resignation-ready","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले; हिसार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सांसद इस्तीफा तैयार रखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले; हिसार में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सांसद इस्तीफा तैयार रखें
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ऐलान किया है कि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर हाल में बनेगा और जल्द ही हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा डोमेस्टिक और कार्गो लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा पाता है और हिसार एयरपोर्ट इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कांग्रेस सांसद जयप्रकाश पर तंज कसते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वह अपना इस्तीफा तैयार रखें, क्योंकि हिसार से उड़ानें शुरू होने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी। उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस सांसद को विकास कार्यों की प्रक्रिया समझ नहीं आती, भले ही उन्हें फाइल सौंप दी जाए।
एयरपोर्ट के विकास कार्यों पर जोर
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि 2014 में जब वह वित्त और एविएशन मंत्री थे, तब हिसार एयरपोर्ट का काम शुरू हुआ था।
1. हवाई पट्टी का विस्तार
2. टर्मिनल का निर्माण
3. उड़ान योजना में शामिल करना
4. लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करना
इन सभी कार्यों के बाद अब एयरपोर्ट से नियमित शेड्यूल उड़ानें शुरू होने की स्थिति में आ गई हैं। आने वाले समय में यहां MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) और कार्गो हब स्थापित किए जाएंगे। उनका दावा है कि भविष्य में हिसार एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल होगा।
निकाय चुनावों में कांग्रेस की हालत खराब
निकाय चुनावों में कांग्रेस की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस बची ही कहां है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हर जिले में अलग-अलग गुटों में बंटी हुई है और इस चुनाव में पार्टी की हालत सांप-छछूंदर जैसी हो गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को अब मुंह नहीं लगाएगी, क्योंकि लोगों को पता चल गया है कि कांग्रेस के ढोल-पीपे खाली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा को जलाने वाले और जनता पर जुल्म करने वाले लोग अब सत्ता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार का वादा
कैप्टन अभिमन्यु ने जनता से "ट्रिपल इंजन सरकार" बनाने का आह्वान किया, जिससे विकास की रफ्तार नॉन-स्टॉप जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा को देश के अग्रणी राज्यों में बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।