Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
In the meeting of Disha Committee in Hisar, the MLA of Narnaund constituency raised questions on the maintenance of stadiums
{"_id":"690ddce995fbc865e5026852","slug":"video-in-the-meeting-of-disha-committee-in-hisar-the-mla-of-narnaund-constituency-raised-questions-on-the-maintenance-of-stadiums-2025-11-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में दिशा कमेटी की बैठक में नारनौंद हलके के विधायक ने स्टेडियमों के रखरखाव पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में दिशा कमेटी की बैठक में नारनौंद हलके के विधायक ने स्टेडियमों के रखरखाव पर उठाए सवाल
लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को सांसद जयप्रकाश की अध्यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नारनौंद हलके के विधायक जस्सी पेटवाड़ ने हलके के स्टेडियमों के रखरखाव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हलके का एक भी स्टेडियम में चालू हालत में नहीं है। बुडाना के स्टेडियम में दो मर्डर भी हो चुके हैं।
इस स्टेडियम में जोहड़ की मिट्टी डाल रखी है। स्टेडियमों में नशेड़ी नशा करते हैं। जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि उस स्टेडियम के चौकीदार को हटा दिया गया है और बीएंडआर के माध्यम से स्टेडियमों की मरम्मत करवाई जा रही है। उपायुक्त अनीश यादव ने जिला खेल अधिकारी से कहा कि इन स्टेडियमों को चेक करवाया जाए।
बैठक में आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर व नलवा हलके के गांवों में अभी भी जलभराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि टोकस, पातन, खैरमपुर, कोहली, आर्य नगर आदि गांवों में पानी भरा हुआ है। सिर्फ खेतों में ही नहीं, आबादी वाले एरिया में भी पानी भरा हुआ है।
सीएम की बैठक में अधिकारियों ने बढ़ा चढ़ा कर कहा। वास्तव में इस काम में कोई प्रोग्रेस नहीं है। बिजाई भी नहीं होगी। दोगुनी क्षमता के पंप लगाकर पानी की निकासी करवाई जाए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि टोकस व पातन में दो वीटी पंप लगाए हैं। आर्य नगर से पानी की निकासी करवाई जा रही है।
विधायक ने कहा कि कब तक इन गांवों से पानी की निकासी करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारी से पूछा तो वह जवाब नहीं दे सके। बीडीपीओ बैठक में मौजूद नहीं थे। इस पर उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए एक्शन प्लान बनाया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।