Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : New collector rates will be applicable in Hisar from December 1, registry done till late Friday night
{"_id":"674aad748502b287540304b5","slug":"video-new-collector-rates-will-be-applicable-in-hisar-from-december-1-registry-done-till-late-friday-night","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में एक दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, शुक्रवार देर रात तक हुई रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में एक दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, शुक्रवार देर रात तक हुई रजिस्ट्री
प्रदेश में एक दिसंबर से नए क्लेकटर रेट लागू होंगे। नए क्लेकटर रेट में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना है। जिसको देखते हुए आखिरी दिन शुक्रवार को तहसील कार्यालय में देर रात तक रजिस्टि्रयां होती रहीं। कुछ लोगों ने तत्काल सेवा के तहत 25 हजार रुपये का टोकन लेने रजिस्ट्री करवाई। अब विभाग के ऑप्रेटर ने नए कलेक्टर रेट को अपडेट करने का काम शुरु कर दिया है। रविवार तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस बार एक अप्रैल से नए क्लेकटर रेट लागू नहीं हो सके थे। अब सरकार ने एक दिसंबर से नए क्लेक्टर रेट लागू होने की घोषणा कर दी। जानकारों की मानें तो इस बार नए क्लेकटर रेट में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे एक दिसंबर के बाद से रजिस्ट्री करवाने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
सुबह कार्यालय खुलते ही एक से दो घंटे में कट गए टोकन
शुक्रवार को जैसे ही तहसील कार्यालय खुला तो रजिस्ट्री करवाने के लिए कार्यालय में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। जो टोकन सामान्य दिनों में दोपहर तक कटते थे, वो एक से दो घंटे में ही पूरे हो गए। शाम 5 बजे तक एसडीएम, डीआरओ व तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री का कार्य चलता रहा। मगर 5 बजे के बाद एसडीएम व डीआरओ कार्यालय पर ताला लटक गया और जिन लोगों की रजिस्ट्री नहीं हुई थे, उनके टोकन तहसील कार्यालय में ट्रांसफर कर दिए गए। हालात यह रहे कि रात साढ़े 9 बजे भी तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने के लिए करीब 50 लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।