{"_id":"693947404f09fa7c270d97e6","slug":"video-only-48-out-of-61-schools-attended-the-mission-buniyaad-awareness-program-in-hisar-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में मिशन बुनियाद जागरूकता कार्यक्रम में 61 में से 48 स्कूलों के ही पहुंचे विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में मिशन बुनियाद जागरूकता कार्यक्रम में 61 में से 48 स्कूलों के ही पहुंचे विद्यार्थी
मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने को लेकर शुरू की गई मिशन बुनियाद योजना को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों की संख्या कम रही। खंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 61 में से 48 स्कूलों के ही विद्यार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम में विभाग की तरफ से कक्षा सातवीं में 60 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को बुलाया गया था।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार, मिशन बुनियाद कम्युनिटी इंचार्ज संजीव, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार, समाजसेवी अमर लाल मोंगा, शिक्षक धर्मपाल गोस्वामी मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीईओ संगीता बिश्नोई ने कहा कि सरकार की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों के लिए मिशन बुनियाद और सुपर-100 योजना शुरू की गई है।
मिशन बुनियाद को लेकर जिले में पांच सेंटर बनाए गए है। यहां पर विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को आईआईटी और नीट की कोचिंग दी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।