Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Open strike in Hisar after business worth 6 thousand crores affected in four days
{"_id":"67f8e3a0f05bdf6fb10b7e63","slug":"video-open-strike-in-hisar-after-business-worth-6-thousand-crores-affected-in-four-days-2025-04-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में चार दिन में 6 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने के बाद खुली हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में चार दिन में 6 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने के बाद खुली हड़ताल
खाद-बीज, कीटनाशक बेचने वाले दुकानदारों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारियों मीटिंग लेने के मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश भर के व्यापारियों ने हड़ताल को स्थगित करने का फैसला लिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सीएम से मिलवा कर इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।
जिसके बाद बीज व्यापारियों ने हड़ताल को स्थगित किया है। उन्होंने बताया कि सभी बड़ी कंपनियों को होल सेल डिस्ट्रीब्यूटर हिसार तथा करनाल में हैं। इन दाे स्थानों से ही प्रदेश भर में बीज, खाद तथा कीटनाशक पहुंचते हैं। प्रदेश भर में एक दिन में 1500 करोड़ रुपये का बीज, खाद, कीटनाशक का कारोबार होता है।
पिछले चार दिन में करीब 6 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। चार दिन से बीज खाद, कीटनाशक न मिलने से किसानों को भी काफी दिक्कतें हुई हैं। कपास, धान, मूंग के बीज की सबसे अधिक खरीद इन दिनों में ही होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नए एक्ट के खिलाफ प्रदेश भर के व्यापारी सड़क पर हैं। अगर सरकार ने समाधान नहीं किया तो दूसरे व्यापारी भी इनके साथ आएंगे।
व्यापारी व उद्योगपतियों पर सजा का कानून बनाना सरासर गलत है, जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। व्यापारी व उद्योगपतियों के सजा के कानून से प्रदेश में पहले से कही ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
सरकारी अधिकारी व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने का भय दिखाकर खुलेआम पैसें लेने का खेल खेलेगा। इस कानून से गांवों में छोटे व मध्यम 70 से 80 प्रतिशत उद्योग ईकाई बन्द हो चुकी है। गांवों में छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से गांव में ही लाखों माता, बहनें व युवाओं को रोजगार मिलता था। गांवों में उद्योग बन्द होने के लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
इस मौके पर डाॅ. आरबी सिंह, कुनाल गोयल, लक्ष्मी नारायण मित्तल, विजय कथुरिया, विक्की बंसल, विपुल अरोड़, अनिल बंसल, सुनिल बंसल, मोहन चौधरी, राकेश मित्तल, विषय गोयल, वेद प्रकाश नारंग, रवि गोयल आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।