Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Raja Dog, an expert in solving theft cases in Hisar, is working hard for three hours every day to become a champion again
{"_id":"67ac845c23e26416fb05c1af","slug":"video-raja-dog-an-expert-in-solving-theft-cases-in-hisar-is-working-hard-for-three-hours-every-day-to-become-a-champion-again","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा डॉग फिर चैंपियन बनने के लिए रोजाना तीन घंटे बहा रहा पसीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर राजा डॉग फिर चैंपियन बनने के लिए रोजाना तीन घंटे बहा रहा पसीना
चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर ट्रैकर डॉग राजा इन दिनों इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा हुआ है। इसके लिए रोजाना बैरक में सुबह-शाम तीन घंटे पसीना बहा रहा है। कभी-कभी अभ्यास के लिए महाबीर स्टेडियम भी ले जाया जाता है।
आरपीएफ में कार्यरत एएसआई मोतीलाल राजा को हर्डल, ट्रैकिंग, कहना मानने और शेल्यूट मारने की तैयारी करवा रहे हैं। सुबह पौने छह बजे राजा उठ जाने के बाद थोड़ी देर वार्मअप करता है। बैरक में इधर-उधर टहलता है। फिर उसे स्पेशल चैंपियनशिप की तैयारी करवाई जाती है।
इंटर डिविजन डॉग चैंपियनशिप अगले माह मार्च महीने में जोधपुर में आयोजित होगी। इस चैंपियनशिप में अजमेर मंडल, बीकनेर मंडल, जोधपुर मंडल और जयपुर मंडल से डॉग पहुंचेंगे। पिछले साल भी इसी चैंपियनशिप में चार मंडल से 12 डॉग पहुंचे थे। इसमें राजा ने स्वर्ण पदक और ट्राॅफी पर कब्जा किया था। इस बार भी राजा के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है। 20 फरवरी को राजा तीन साल चार महीने का हो जाएगा।
मार्च महीने में ट्रेनिंग से लौटेगा सिंबा
आरपीएफ के पास दो डॉग है। इसमें एक ट्रैकर राजा है। राजा का काम चोरी की अनसुलझी वारदात को सुलझाना है। इसे पैरों के निशान दिखा दिए जाए तो वह उसे सूंघकर बता देगा कि यह निशान किस व्यक्ति के है। वहीं, एक डॉग स्निफर सिंबा है। इसका काम ट्रेनों में बम, विस्फोटक और बारूद की पहचान करना है। मगर सिबा ट्रेनिंग के लिए दिल्ली दया बस्ती में गया हुआ है। यहां 32 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अप्रैल में सिंबा हिसार पहुंचेंगा।
फर्स्ट क्लास एसी डिब्बो में सफर
ट्रैकर डॉग राजा को डाइट और मेडिकल के लिए प्रतिमाह सरकार की ओर से 13 हजार रुपये मिलते हैं। खास बात है कि इनका सफर फर्स्ट क्लास एसी डिब्बो में होता है। इनकी सेहत और डाइट का विशेष ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर चेकअप कराया जाता है। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दी जाती है। रात के समय में भी निगरानी की जाती है।
पिछले साल भी ट्रैकर राजा चैंपियन बना था। अब राजा मार्च में होने वाली इंटर डिविजनल डॉग चैंपियनशिप की तैयारी में जुटा हुआ है। राजा चोरी की वारदात सुलझाने में माहिर है। - सुनील कुमार, थाना प्रभारी, आरपीएफ, हिसार।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।