Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Royal Ladies Club launched in Hisar, providing women with an empowering and creative platform.
{"_id":"695125ae83f7c2f6ea00cbd3","slug":"video-royal-ladies-club-launched-in-hisar-providing-women-with-an-empowering-and-creative-platform-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में रॉयल लेडीज क्लब का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा सशक्त और रचनात्मक मंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में रॉयल लेडीज क्लब का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा सशक्त और रचनात्मक मंच
महिलाओं को सशक्त, प्रेरित और रचनात्मक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हिसार में रॉयल लेडीज क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। इस क्लब की स्थापना महिलाओं की छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लक्ष्य के साथ की गई है।
क्लब की फाउंडेशन हमित रमानी (प्रेसिडेंट, रॉयल लेडीज क्लब) ने की। इस पहल में होटल रॉयल ज्वेल के डायरेक्टर मोहित चुघ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। क्लब के संचालन में अंशु रमानी और रंजना चुघ की अहम भूमिका है, जो प्रेसिडेंट के सहयोग से क्लब की सभी गतिविधियों और व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन कर रही हैं।
रॉयल लेडीज क्लब के तहत महिलाओं के लिए नियमित रूप से मनोरंजन, प्रशिक्षण और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें हर माह डांस, कुकिंग, आर्ट, टैलेंट शो, योग, हीलिंग, टैरो, वास्तु, पेरेंटिंग सेमिनार और मोटिवेशनल सत्र जैसे विविध आयोजन शामिल होंगे। साथ ही डांस, रैंप वॉक, फन गेम्स, कुकिंग, मेहंदी और राइटिंग जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, ताकि महिलाएं अपने टैलेंट को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत कर सकें।
शुभारंभ अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता किशोर भानुषाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर कहा जाता है कि हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है, लेकिन यह मंच साबित कर रहा है कि हर सफल महिला के पीछे भी एक सकारात्मक सहयोग होता है। उन्होंने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलना बेहद प्रशंसनीय कदम है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वेन्यू पार्टनर होटल रॉयल ज्वेल तथा कार्यक्रम सहयोगी एवं एंकर समीर चौधरी का विशेष योगदान रहा। क्लब पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि रॉयल लेडीज क्लब भविष्य में हिसार में महिलाओं के लिए पहचान, आत्मविश्वास और विकास का एक प्रभावी मंच बनकर उभरेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।