{"_id":"6946b93f5a752527870bcf9a","slug":"video-tug-of-war-between-haryana-electricity-board-and-crpf-team-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: हरियाणा बिजली बोर्ड और सीआरपीएफ की टीम ने दिखाया दम, बराबरी पर छूटा रस्सा-कस्सी का मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: हरियाणा बिजली बोर्ड और सीआरपीएफ की टीम ने दिखाया दम, बराबरी पर छूटा रस्सा-कस्सी का मुकाबला
16वीं हरियाणा राज्य स्तरीय रस्साकशी का उद्घाटन मैच हरियाणा बिजली बोर्ड और सीआरपीएफ के बीच हुआ। मुख्य अतिथि रवि आजाद ने दोनों टीमाें के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का पहला मैच शुरु कराया। काफी देर तक दोनों टीम जीत के लिए संघर्ष करती रही। आखिर में मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
विद्युत नगर स्थित वॉलीबॉल कोर्ट में दो दिवसीय 16वीं हरियाणा राज्य स्तरीय रस्साकशी में का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी रवि आजाद ने किया। गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका में नरेश पूनिया पूर्व सरपंच सात रोड,स्पेशल गेस्ट मोहित लोहान जबकि कल्चरल प्रोग्राम का शुभारंभ राजेंद्र सिंहमार बतौर चीफ गेस्ट किया। जबकी कल्चरल प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर की भूमिका में प्रसिद्ध समाज सेवी रूप राम रहे। स्पेशल गेस्ट की भूमिका में रन सिंह कुलेरी रहे।
हरियाणा रस्सी संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार लोहान, सोहन जेई व एडवोकेट नीरज वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा के 18 से 20 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग के साथ-साथ मिक्स महिला का पुरुष वर्ग टीम के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे । जिसमें पूरी टीम के 10-10 खिलाड़ी भाग लेंगे जबकि प्लेईंग में 8 खिलाड़ी भाग लेंगे । मिक्सर में चार महिला व चार पुरुष टीम भाग लें रही है । प्रतियोगिता विजेता रहने वाले टीमों को नगद पुरस्कार इस पर कर दिया जाएगा इस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग की टीम के लिए कुल 680 किलोग्राम भार वर्ग रखा है जो की पूरी टीम का बाहर होना चाहिए वही महिला वर्ग के लिए 580 किलोग्राम भार वर्ग रखा गया है मिक्सड में चार महिला की कुल टीम का वजन 620 किलो रखा गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को 5100,3100,2100 रूपये के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।