Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
When the police arrived to remove the encroachment, the encroacher set himself on fire
{"_id":"6953ccb4a1b9bb9b7c0b2f4d","slug":"video-when-the-police-arrived-to-remove-the-encroachment-the-encroacher-set-himself-on-fire-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: पुलिस कब्जा हटवाने पहुंची तो कब्जाधारक ने खुद को लगा ली आग, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: पुलिस कब्जा हटवाने पहुंची तो कब्जाधारक ने खुद को लगा ली आग, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
मिलगेट एरिया की राम विहार कॉलोनी में मंगलवार शाम पुलिस की टीम मकान पर कब्जा छुड़वाने पहुंची तो कब्जाधारक राजेश ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली। जिस पर आसपास लोग भड़क गए। उन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें ईएएसआई बृजलाल सहित तीन महिला पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही एएसपी मुद्गल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । मौके पर भारी पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजेश पिछले करीब 14-15 साल से राम विहार कॉलोनी के इस मकान में रह रहा था। ऋषि नगर निवासी कृष्ण ने इस मकान पर अपना हक जताते हुए अदालत में केस दायर किया था। जिसका फैसला कृष्ण के पक्ष में आया। अदालत के आदेश के बाद मंगलवार दोपहर बाद पुलिस टीम कब्जा छुड़वाने के लिए मौके पर पहुंची। घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने ताला खोलकर सामान बाहर निकालना शुरू किया, तभी मकान में रह रहे राजेश ने विरोध जताते हुए तेल छिड़कर खुद को आग लगा ली। इसके बाद पुलिसकर्मी घबरा गए और राजेश की मदद के लिए दौड़े। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से राजेश को हिसार के सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है। राजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। राजेश की पत्नी जागीरो देवी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कृष्ण से किस्तों में पैसे देकर यह मकान खरीदा था। कृष्ण ने उन्हें प्लॉट के दस्तावेज नहीं दिए।कृष्ण ने अदालत में उन्हें किराएदार बताया है। उन्होंने भी इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।