{"_id":"6868df3df152d36b610cb99f","slug":"video-13-year-old-child-dies-under-suspicious-circumstances-while-playing-in-school-in-jhajjar-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में स्कूल में खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 13 साल के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में स्कूल में खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 13 साल के बच्चे की मौत
इमलोटा स्थित सर्वोदय स्कूल में स्कूल ग्राऊंड में खेल रहे 13 साल के बच्चे की चक्कर आने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्कूल स्टाफ पहले बच्चे को गांव के निजी अस्पताल ले गया। वहां से बच्चे को झज्जर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चरखी दादरी पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार गांव पिलाना निवासी 13 वर्षीय लक्ष्य इमलोटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। वह आज सुबह घर से तैयार होकर स्कूल पहुंचा था। वह स्कूल के ग्राउंड में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान उस चक्कर आ गए और लक्ष्य जमीन पर गिर गया।
आसपास के बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को दी। स्कूल स्टाफ तुरंत बच्चे के गांव के निजी अस्पताल ले गया। वहां से बच्चे को स्टाफ झज्जर के निजी अस्पताल लें आए।
रास्ते में ग्वालिसन के पास बच्चे को उल्टिया भी आई। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।