{"_id":"695125895e2bfa75f50fea2b","slug":"video-a-farmer-is-committing-suicide-every-half-hour-due-to-debt-gurnam-singh-chaduni-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"हर आधे घंटे में किसान कर्ज के कारण सुसाइड कर रहा : गुरनाम सिंह चढूनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हर आधे घंटे में किसान कर्ज के कारण सुसाइड कर रहा : गुरनाम सिंह चढूनी
क्षेत्र के गांव बाघपुर में जाखड़ खाप की ओर से भारतीय किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता कादयान के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हर आधे घंटे में किसान कर्ज के कारण सुसाइड करता है। वहीं देश में बड़े पूंजीपतियों का कर्जा माफ हो जाता है।
उन्होंने कहा कि राजनीति लड़ाई में लोग इकट्ठा हो जाते हैं और किसानों की हित की बातों में पीछे हट जाते हैं। किसानों को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एकत्र होकर आंदोलन करना पड़ेगा। चढूनी ने कहा कि हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी अन्यथा सरकार की पालिसी के कारण किसानों की जमीनी छीन जाने वाली है।
उन्होंने कहा कि सरकार जमीन की कीमतें लगाकर पूंजीपतियों को जमीन बेची जा रही है। आज किसानों को जरूरत है सरकार की पॉलिसी के खिलाफ लड़ने की, तभी अपना हक मिल पाएगा। वहीं पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी से अधिकारी पर थप्पड़ जड़ने के मामले में पूछा तो उन्होंने कहा कि धान खरीद पर कट न देने को लेकर कहा कि हम तुम्हारा धान नही उठाएंगे।
थप्पड़ लगने के बाद जो परमिशन 18 दिन से नहीं हो रही थी, वह 18 मिनट में हो गई थी। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का पर्चा दर्ज किया गया, मैंने सरकारी कार्य में बाधा नहीं डाली, सरकारी काम करवाया। वहीं रवि आजाद की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले मामले की जांच होनी चाहिए। उसके बाद कार्रवाई की जानी चाहिए। हमारे यहां पहले कार्रवाई की जाती है और बाद में जांच की जाती हैं।
सम्मान समारोह में जाखड़ खाप ने कादयान खाप, दलाल खाप गांव बाघपुर व गुरनाम सिंह चढूनी को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जाखड़ खाप ने भाकियू की जिला अध्यक्ष ममता कादयान को सम्मानित करते हुए आभार जताया।
खाप प्रतिनिधि ने कहा कि ममता कादियान ने क्षेत्र में किसानों की हित में बढ़-चढ़कर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी किसान आंदोलन के मसीहा हैं। गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों के लिए हर बात पुरजोर तरीके से उठाई है और किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है।
बता दे कि जाखड़ खाप के गांवों से होकर पावर ग्रिड के लिए निकाली जा रही बिजली की हाई ट्रांसमिशन लाइन गुजर रही है, जिसको लेकर गांवों में किसानों को मुआवजा बढ़ौतरी कराने में मदद की। खाप ने कहा कि ममता कादियान ने उनके हितों की लड़ाई लड़ी है और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रही हैं।
इस मौके पर कप्तान बिरधाना, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि प्रशांत, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण उर्फ फोर्ड माजरा, तेजबीर बाघपुर, अनाज मंडी प्रधान दलबीर वजीरपुर, धर्मबीर गोरिया, कर्मबीर अकेहड़ी मदनपुर, राजल, जयप्रकाश, आनंद मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।