Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Abhay Singh Chautala said In Jhajjar Instead of conducting fair investigation into ADGP suicide case government trying to protect culprits
{"_id":"68ea3fc4360434faee0b5e43","slug":"video-abhay-singh-chautala-said-in-jhajjar-instead-of-conducting-fair-investigation-into-adgp-suicide-case-government-trying-to-protect-culprits-2025-10-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में अभय सिंह चौटाला बोले- ADGP सुसाइड मामले में सरकार निष्पक्ष जांच करवाने की बजाय दोषियों को बचाने के प्रयास में लगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में अभय सिंह चौटाला बोले- ADGP सुसाइड मामले में सरकार निष्पक्ष जांच करवाने की बजाय दोषियों को बचाने के प्रयास में लगी
इनेलो पार्टी सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था है ही नहीं। प्रदेश में जंगल राज है और अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था होती तो बेकसूर लोगों को मौत के घाट नहीं उतर जाता और ना ही आज अपहरण और डकैतियों की घटनाएं होती। इसका बड़ा उदाहरण क्या होगा कि एक आईपीएस अफसर ने सुसाइड किया है।
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में सारे कारण लिखे हैं कि मैं किस वजह से सुसाइड कर रहा हूं, लेकिन सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हुए हैं सरकार उनको बचाने के प्रयास में लगी हुई है तो फिर काम कौन करेगा। फिर कैसे प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त रहेगी।
सरकार उन लोगों को बचाने की बजाय इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए ताकि जिस व्यक्ति ने सुसाइड किया है उसके परिवार को न्याय मिले। आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार को मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा दिए जा रहे जांच के आश्वासन को लेकर पूछे गए बोले अभय सिंह चौटाला कहा कि आश्वासन देने से काम नहीं चलेगा।
सरकार का काम है तुरंत कार्रवाई करना, ना कि आंसू पूछना। जो जिम्मेवारी है, उससे सरकार को भागना नहीं चाहिए। प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है। उसे दिल्ली में बैठे लोग चला रहे हैं। यह तो केवल रबर स्टैंप है, जो उनकी केवल लीपापोती के लिए चंडीगढ़ में बैठाए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।