{"_id":"68ecef5e3f1e88175f068ea6","slug":"video-bjp-national-secretary-om-prakash-dhankar-interacted-with-shopkeepers-and-traders-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: पीएम मोदी का संकल्प, स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत : धनखड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: पीएम मोदी का संकल्प, स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत : धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत, इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। किसान, दुकानदार, व्यापारी, श्रमिक,वैज्ञानिक आदि सभी को मिलकर पीएम मोदी के संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत को सिद्धि तक लेकर जाना है।
वह सोमवार को जांगड़ा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दुकानदारों और व्यापारियों के साथ सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करते हुए गर्व महसूस करना चाहिए। आयातित वस्तुओं का देसी विकल्प तैयार करें ताकि हमारी जीडीपी आगे बढ़े और विदेशी मुद्रा की बचत हो। हमारे किसान ,कारीगर, व्यापारी, दुकानदार, श्रमिक आदि बहुत मेहनती हैं । हमें युवा पीढ़ी और बच्चों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने स्वदेशी संकल्प की शपथ ली।
उन्होंने बाजार में कार्यकर्ताओं संग हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी, गर्व से कहो स्वदेशी के स्टीकर चस्पा किए और ग्राहकों व दुकानदारों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। धनखड़ ने कहा कि झज्जर जिले की जीडीपी लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की है। हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि अगले एक वर्ष में झज्जर की जीडीपी बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रुपये करनी है, तभी देश की जीडीपी वर्ष 2027 तक पांच ट्रिलियन की होगी और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी। इसमें स्वदेशी का बड़ा अहम योगदान होगा। झज्जर के अमरूद, झाझरी, मिठाइयों की ब्रांडिंग से झज्जर की जीडीपी को काफी मदद मिलेगी। किसान अन्न उत्पादन और व्यापारी अपना व्यापार का दायरा बढ़ाकर झज्जर की जीडीपी में बढ़ोतरी करें।
उन्होंने कहा कि आईपीसी वाई पूरन कुमार के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, प्रमोद बंसल, राकेश अरोड़ा, कार्यक्रम आयोजक मनीष बंसल, दयाकिशन, प्रवीण गर्ग, सोमवती जाखड़, केशव सिंघल, मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।