{"_id":"68ec8f715d7c776c58009b04","slug":"video-video-daugdhha-kavatal-khaya-khathaya-sarakashha-vabhaga-na-kaya-jabta-thakanathara-sa-ka-pachhatachha-2025-10-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : डेढ़ क्विंटल खोया खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया जब्त, दुकानदार से की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : डेढ़ क्विंटल खोया खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया जब्त, दुकानदार से की पूछताछ
त्योहारों के सीजन में मिलावटी खोया की आमद को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार की सुबह वीर विनय चौराहे पर एक दुकान के सामने से डेढ़ क्विंटल खोया बरामद किया गया। कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य- द्वितीय) गिरिजेश कुमार दुबे के निर्देशन में की गई।
क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र भानु पटेल ने बताया कि वीर विनय चौराहा स्थित बालाजी खोया भंडार के सामने संदिग्ध हालत में बड़ी मात्रा में खोया रखा हुआ था। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। दुकानदार ने शपथपत्र देकर कहा कि उनका खोया नहीं है। जिस पर टीम ने मौके से डेढ़ क्विंटल खोया जब्त कर लिया और नमूना जांच के लिए भेजा।
विभागीय अधिकारियों ने दुकान संचालक से पूछताछ की और खोया के स्रोत की जानकारी मांगी। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के मौके पर मिलावटी मिठाई और खोया की बिक्री को रोकने के लिए शहर के विभिन्न बाजारों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है खोया कानपुर से आया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।