{"_id":"6919bb097696842ebd0dc4bf","slug":"video-bjp-women-conference-organised-2025-11-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा महिला सम्मेलन का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा महिला सम्मेलन का आयोजन
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा का महिला सम्मेलन का आयोजन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में किया गया।कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने शिरकत की। सम्मेलन में महिलाओं के सशक्तिकरण, कौशल विकास, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता पर व्यापक चर्चा की गई। मुख्य अतिथि विकास वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दूरदृष्टि से महिलाओं के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं, जिनसे लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा महिलाओं की आर्थिक प्रगति और सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं जैसे लाड़ली योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सखी केंद्र, महिला कौशल विकास कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों के लिए वित्तीय सहायता, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना और ग्रामीण उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने महिलाओं को आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दिया है।
कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने बताया कि हरियाणा सरकार महिलाओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप, कौशल प्रशिक्षण, सुरक्षा व शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर मजबूत समर्थन दे रही है, जो झज्जर सहित पूरे प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव का आधार बन रहा है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ ने कहा कि झज्जर की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और संगठन उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।