{"_id":"681deda7072338982b01f28b","slug":"video-jhajjar-police-administration-on-alert-after-indias-operation-sindoor-on-pakistan-2025-05-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद झज्जर पुलिस प्रशासन अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद झज्जर पुलिस प्रशासन अलर्ट
पाकिस्तान पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा सरकार और झज्जर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने कहा कि झज्जर पुलिस प्रशासन बहुत अलर्ट है और मॉक ड्रिल भी हो रही है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है उनको आपदा की स्थिति में किस प्रकार से अपने आपका बचाव करते हुए सुरक्षित रहना है और ब्लैक आउट के समय लोगों को किस प्रकार से व्यवहार करना है।
पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए झज्जर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी बंद कर दी गई है। उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने के भी आदेश दिए हैं। जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर बिना जांचे कोई जानकारी साझा न करें। संदिग्ध/लावारिस वस्तु दिखने पर हेल्पलाइन 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 01251-254212 व 7056667275/76 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आप लोग कुछ सूखा राशन, पानी की बोतलें, जरूरी सामान और दवाइयां इकट्ठा करके रखें और अपने आसपास के लोगों का भी ध्यान रखें। अगर किसी को राशन चाहिए तो आप उनकी मदद कर सके। जैसे आप लोगों कोरोना में एक दूसरे का ध्यान रखा था, वैसे ही रखना है।
आप सैनिक नहीं, लेकिन राष्ट्र की हिम्मत आप
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाए नहीं बल्कि अफवाहों से बचें, क्योंकि वो भी एक ऐसी कार्रवाई होती है जो आपके दुश्मन चाहते हैं वो कहलवा देती है। बेकार की वीडियो ना बनाएं और हवाई जहाज को देखकर वीडियो ना बनाएं ना। ऐसा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर डालें, जो हमारे देश के लिए अहितकारी हो सकता है।
साइबर अटैक की संभावना
साइबर अटैक की संभावनाओं को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि हम दुश्मनी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देंगे, लेकिन हमें अपना भी ध्यान रखना है। अफवाहों से बचना है और कोई नई ऐप डाउनलोड नहीं करनी है। चाहे कोई बच्चा हो या बुजुर्ग हो, क्योंकि वो आतंक का भी एप हो सकता है, इसलिए साइबर अटैक से बचें। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीम में भी साइबर अटैक के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है।
ब्लैक आउट अपील
ब्लैकआउट को लेकर झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि घर में खिड़की, जंगलें पर डार्क कलर के पर्दे लगाकर रखें, क्योंकि हो सकता है आपने जो अब पर्दे लगा रखे हो उनमें से रोशनी छनकर बाहर जा रही हो। जब ब्लैक आउट होता है तो माचिस की तिल्ली भी नहीं जलनी चाहिएद्ध ब्लैक आउट में आपके मोबाइल की लाइट भी कई घरों को बर्बाद कर सकती है, क्योंकि अगर हवाई जहाज से अटैक हो गया तो कहीं भी छोटी सी रोशनी उनको दिख जाएगी तो वो वहीं पर अटैक कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।