Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Thousands of quintals of wheat got wet in the grain market in Jhajjar, the commission agents said that the wheat was returned from the warehouses
{"_id":"68145c23fcd5eaa44500e569","slug":"video-thousands-of-quintals-of-wheat-got-wet-in-the-grain-market-in-jhajjar-the-commission-agents-said-that-the-wheat-was-returned-from-the-warehouses-2025-05-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में अनाज मंडी में भीगा हजारों क्विंटल गेंहू, आढ़ती बोले- गोदामों से लौटाया गया गेंहू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में अनाज मंडी में भीगा हजारों क्विंटल गेंहू, आढ़ती बोले- गोदामों से लौटाया गया गेंहू
जिले में शुक्रवार अल सुबह आई तेज बारिश के कारण अनाज मंडी में रखा हजारों क्विंटल गेंहू भीगा। सुबह बारिश आने के पहले की तिरपाल से फ़सल को ढककर बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन लेबर कामयाब नहीं हुई और हजारों क्विंटल गेंहू और सरसों की फ़सल भीग गई।
सुबह के समय लेबर तिरपाल से पानी निकलते हुए नजर आए। बारिश के कारण पूरी अनाज मंडी में पानी भर गया। साथ ही अनाज मंडी के शेड का एक हिस्सा टूट गया जिस कारण सारा पानी शेड क्व नीचे पड़ी गेंहू की फ़सल पर आ गया। मंडी में लेबर जमीन पर पड़ी गेंहू की फ़सल को उठाकर साफ करते हुए दिखे।
सब्जी मंडी में भरा पानी
शहर की सब्जी मंडी में भी पानी भर गया। इस कारण मंडी में सब्जी खरीद करने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडी में पानी भरने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
आढ़ती बोले गेंहू से लौटाया गया गेंहू
आढ़ती और मंडी के पूर्व प्रधान चाँद पहलवान ने बताया कि यह सब गोदाम इंचार्ज की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ हैं। गोदाम से सूखी हुई फसल को कमी बताकर वापस लौटा दिया गया। समय पर ट्रक भी नहीं मिले, जिस कारण फ़सल मंडी में पड़ी रही। आज सुबह आई बारिश के कारण गेंहू और सरसों की फ़सल भीग गई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण लगभग पांच करोड़ का नुकसान आढ़तीयों को हुआ हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।