{"_id":"6741c34c0f08a8485e05335d","slug":"video-childrens-science-exhibition-in-kaithal-these-were-the-winners","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में बाल विज्ञान प्रदर्शनी, ये रहे विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में बाल विज्ञान प्रदर्शनी, ये रहे विजेता
कैथल में जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों में विज्ञान व नवाचार का सृजन होता है। विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि बढ़ती है, इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस प्रतियोगिता में खंड स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2024 के विजेता विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इसमें भोजन स्वास्थ्य स्वच्छता, ट्रांसपोर्ट एवं कम्यूनिकेशन, नेचुरल फार्मिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथमेटिकल मॉडलिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट सहित अन्य सब थीम पर आधारित थे। प्रत्येक थीम से तीन विजेता विद्यार्थी चुने गए। इसमें प्रथम विजेता को 2100, द्वितीय को 1800 और तृतीय स्थान पर रहे विजेता को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल सब थीम अनुसार 21 विजेता चुने गए। भोजन स्वास्थ्य व स्वच्छता सब थीम से हिमांशु, आरोही मॉडल स्कूल ग्योंग प्रथम, राजकीय माध्यमिक स्कूल सलेमपुर मदूद से हरमन, राजकीय कन्या हाई स्कूल भाना से सरिता तृतीय स्थान पर रही। ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन सब थीम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरड़ की मनजीत प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय राजौंद की कामेल द्वितीय स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना का वंश तृतीय स्थान पर रहा। नेचुरल फार्मिंग सब थीम से प्रथम स्थान पर दीपक राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल राजौंद, द्वितीय स्थान पर पुनीत केवीएम विद्यालय पाई व तृतीय स्थान पर तानिया राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा रही। डिजास्टर मैनेजमेंट सब थीम से प्रथम आदित्य आरोही मॉडल स्कूल सोंगरी ,द्वितीय स्थान पर विक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदाना व तृतीय स्थान पर साहिल बोरिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवाड़ रहे। मैथमेटिकल मॉडलिंग सब थीम से प्रथम स्थान पर वैभव गर्ग, गवर्नमेंट मॉडल स्कूल पूंडरी, द्वितीय स्थान पर कशिश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैर व तृतीय स्थान पर दीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका रहे। वेस्ट मैनेजमेंट सब थीम से प्रथम स्थान पर रिशु आरोही मॉडल रामगढ़ पंडवा, द्वितीय स्थान पर अंकित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक व तृतीय स्थान पर अरमान राजकीय हाई स्कूल मुन्ना रेहड़ी रहे। रिसोर्स मैनेजमेंट सब थीम से प्रथम स्थान पर केशव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल द्वितीय स्थान पर, शौर्य केवीएमपी व तृतीय स्थान पर मोहित शर्मा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पूंडरी रहे।इस मौके पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ अनिल तंवर ने कहा कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2024 के विद्यार्थी आगे चलकर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।