Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Bhiwani News
›
VIDEO : nuances of football being taught to candidates in referee course going on in Alakhpura of Bhiwani
{"_id":"6741738ef02aa851550102e5","slug":"video-nuances-of-football-being-taught-to-candidates-in-referee-course-going-on-in-alakhpura-of-bhiwani","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भिवानी के अलखपुरा में चल रहे रेफरी कोर्स में अभ्यर्थियों को सिखाई जा रही फुटबाल की बारीकियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भिवानी के अलखपुरा में चल रहे रेफरी कोर्स में अभ्यर्थियों को सिखाई जा रही फुटबाल की बारीकियां
भिवानी में मिनी ब्राजील के नाम से पहचान बनाए हुए गांव अलखपुरा में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष रेफरी कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। रेफरी कोर्स में अभ्यर्थियों को फुटबाल से संबंधित बारीकियां सिखाई जा रही हैं। तीन दिन तक चलने वाले कोर्स में 55 महिला अभ्यर्थी भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम के दूसरे दिन भी खिलाडियों ने उत्साह से रेफरी के महत्व को समझा। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को फुटबाल के खेल में होने वाले 16 लॉ से संबंधित कानूनी जानकारी दी। जानकारी देते हुए अलखपुरा फुटबाल क्लब प्रधान सुरेश जाखड़ व सीनियर कोच सोनिका बिजरानियां ने बताया कि गांव में बने फुटबाल क्लब में 21 से 23 नवंबर तक रेफरी कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
यह कोर्स पहली बार 55 अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अलखपुरा, मंगाली व दादरी की महिला अभ्यर्थी भाग ले रही हैं। रेफरी कोर्स के तहत सुबह 9 से 4 बजे तक कक्षा होती है। सांयकालीन सत्र में मैदान पर रेफरी से संबंधित ज्ञान दिया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कोर्स में पास होने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय व फीफा में रेफरी बनने का मिल सकता है। ये फुटबाल के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक नासिर अहमदाबाद और सुदीप्ता दास ने महिलाओं को खेल के नियम, रेफरी की भूमिका और मैच प्रबंधन का गहन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर नर्सरी कोच बनीता व मुनीश ने कहा कि फुटबॉल एसोसिएशन का यह प्रयास खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रेफरी कोर्स में भाग ले रही अभ्यर्थियों में उत्साह है। ये कोर्स पहली बार महिला अभ्यर्थियों के लिए इस स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अलखपुरा, मंगाली व दादरी के 55 महिला अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। सभी अभ्यर्थियों को खेल के नियम, रेफरी की भूमिका और मैच प्रबंधन का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। -सोनिका, फुटबाल प्रशिक्षक।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।