Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
Snatching incident took place near the park located just 300 meters away from Kaithal DC residence
{"_id":"6868d7d6dd3be3b4990f8795","slug":"video-snatching-incident-took-place-near-the-park-located-just-300-meters-away-from-kaithal-dc-residence-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"कैथल डीसी निवास से महज 300 मीटर दूर स्थित पार्क के पास स्नैचिंग की वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैथल डीसी निवास से महज 300 मीटर दूर स्थित पार्क के पास स्नैचिंग की वारदात
कैथल के डीसी आवास से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित पार्क के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्नैचिंग की वारदात हुई। इस घटना में सुबह के समय सैर करने गए एक अधिवक्ता की गले से 26 ग्राम सोने की चैन छीनकर दो बदमाश भाग गए। इस घटना में अधिवक्ता आनंद गुप्ता स्नैचिंग का शिकार हुए।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की दी है। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है।
यह बदमाश चैन छीनते ही मौके से भाग गए। पीड़ित ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
सेक्टर 19 निवासी 65 वर्षीय एडवोकेट आनंद गुप्ता ने बताया कि वह सुबी छह बजे पार्क में सैर करने के बाद घर की ओर आ रहा था। जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो बाइक पर हेलमेट पहने हुए दो युवक आए और उसकी चेन छीनकर भाग गए। वह स्नेचरों के पीछे दौड़ा, लेकिन वे कोर्ट की ओर भाग गए। दोनों युवकों ने हेलमेट पहनकर अपने मुंह ढके हुए थे, ताकि किसी को चेहरा दिखाई न दे।
उसने बताया कि यहां पर अधिकारियों के कार्यालय हैं, लेकिन सुरक्षा के प्रबंध सही नहीं हैं। शिकायतकर्ता ने मांग की कि क्षेत्र की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। अभी शिकायतकर्ता को बुलाया गया है, इसके बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।