{"_id":"690360ba6f3399666c01f8da","slug":"video-cm-saini-appeal-to-people-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल: सीएम सैनी की लोगों से अपील, सड़क पर न छोड़ें गोवंश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल: सीएम सैनी की लोगों से अपील, सड़क पर न छोड़ें गोवंश
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि गायों की सुरक्षा के लिए गो भक्तों को जन जागरण चलाना होगा। गो सेवा सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गायों को सड़कों पर न छोड़ें और गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में सहभागी बनें। गोबर व गोमूत्र से बने उत्पादों का उपयोग करें। उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला, करनाल को अपने ऐच्छिक कोष से 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। नायब सिंह सैनी श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित गोपाष्टमी पर्व पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने गोशाला में गाय की पूजा की, गायों को चारा खिलाया और यहां बने चिकित्सालय का दौरा कर गोवंश के लिए उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने गोपाष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय सनातन जीवन का पवित्र दिन है जो हमें संस्कृति, भाईचारे और प्रेम भाव से जोड़ता है। यह केवल पर्व नहीं बल्कि करूणा, सेवा और कर्तव्यबोध का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गो माता का जहां सामाजिक और आध्यात्मिक महत्त्व है, वहीं इसका संबंध गोधन से भी रहा है। प्राचीन समय में जिसके पास जितनी अधिक गायें होती थीं उसे उतना ही अधिक समृद्ध माना जाता था। पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी-देवताओं और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में एक कामधेनु गाय थी। एक कथा अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने गो-गोपियों के लिए जब गोवर्धन पर्वत धारण किया तब आठवें दिन इंद्र देवता भगवान श्रीकृष्ण की शरण में आए। उन्होंने कामधेनु श्रीकृष्ण का अभिषेक किया और उनका नाम गोविंद रखा। तभी से अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भानपुरा पीठ के शंकराचार्य ज्ञानानंद महाराज, महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज, स्वामी प्रेममूर्ति महाराज, चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप, विधायक जगमोहन आनंद, विधायक योगेंद्र राणा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर, गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, सदस्य अजीत सिहाग, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, त्रिलोचन सिंह, श्रीकृष्ण गोशाला के प्रधान सुनील गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. एसके गोयल, सतीश गोयल, पदम सेन गुप्ता, सीएम के पूर्व ओएसडी संजय बठला आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।