Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
VIDEO : Former MLA Narendra Sangwan left Congress and joined BJP in Karnal, Chief Minister welcomed him
{"_id":"67bdae4efcea2b04160868ce","slug":"video-former-mla-narendra-sangwan-left-congress-and-joined-bjp-in-karnal-chief-minister-welcomed-him","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : करनाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : करनाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल किया और उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "मैं आप सभी को दोनों हाथ जोड़कर राम-राम करता हूं। यह चुनाव केवल निकाय चुनाव नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमारी डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में तेज गति से विकास किया है, और जब ट्रिपल इंजन सरकार मिलेगी, तो हरियाणा और अधिक प्रगति करेगा।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में भारत का कद पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है, और हरियाणा में भी तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने करनाल के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 से पहले और अब के करनाल में जमीन-आसमान का अंतर है।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनसे हरियाणा की जनता को सीधा लाभ मिला है—
किसानों के लिए 100% MSP खरीद: सरकार ने हरियाणा के किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
पत्तेदार किसानों को मालिकाना हक: जो किसान वर्षों से जमीन पर खेती कर रहे थे, लेकिन मालिकाना हक नहीं था, अब उन्हें कानूनी रूप से मालिकाना हक दिया जाएगा।
पंचायत भूमि पर बने मकानों को वैध करने का फैसला: पंचायत भूमि पर बने मकानों को कानूनी मान्यता देने का निर्णय लिया गया है, जिससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी।
रेनू बाला गुप्ता को भारी समर्थन की उम्मीद
मुख्यमंत्री ने रेनू बाला गुप्ता को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहेगा, और वह करनाल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि बीजेपी को इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत मिलेगी।
इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने नरेंद्र सांगवान का पार्टी में स्वागत किया और निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।