Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
Karnal Municipal Corporation receives the prestigious President's Award, included in the list of the cleanest cities of the country
{"_id":"68735ab578a150e463076bcb","slug":"video-karnal-municipal-corporation-receives-the-prestigious-presidents-award-included-in-the-list-of-the-cleanest-cities-of-the-country-2025-07-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"करनाल नगर निगम को मिला प्रतिष्ठिïत राष्ट्रपति पुरस्कार, देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करनाल नगर निगम को मिला प्रतिष्ठिïत राष्ट्रपति पुरस्कार, देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल
करनाल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में आने के लिए नगर निगम करनाल को प्रतिष्ठिïत राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। केन्द्रीय शहरी एवं आवासन मामले मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा की गई है। यह पुरस्कार पाने वाला नगर निगम करनाल हरियाणा प्रदेश में पहला नगर निगम बन गया है। दूसरी ओर नगर निगम सोनीपत को राज्य में उत्कृष्टï स्वच्छता कार्यों के लिए मंत्री पुरस्कार मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह आगामी 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें महामहिम द्रोपदी मुर्मू द्वारा यह पुरस्कार दिया जाएगा।
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल शहर के लिए यह हर्ष का विषय है, कि अपने शहर को प्रतिष्ठिïत राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमारे सफाई मित्रों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों तथा नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर की थी। इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश को स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाना है। यह अभियान न सिर्फ सफाई को बढ़ावा देता है, बल्कि बीमारियों से बचाव और पर्यावरण को सुरक्षित करने में भी मदद करता है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि महीनों के समर्पित प्रयासों, नवीन दृष्टिïकोणों और सभी सम्बंधित हितधारकों की स्वच्छता के प्रति अटूट प्रतिबद्घता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नगर निगम करनाल की सेनीटेशन विंग और हमारे सफाई मित्रों ने एक टीम के रूप में कार्य कर इस गौरव को हासिल किया है। स्वच्छता शाखा के अधिकारी व कर्मचारी अपने चौबीसों घंटों के प्रयासों और समर्थन के लिए वह विशेष प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने सभी पहलों के निर्बाध क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि इस सफलता के सच्चे नायक हमारे सफाई मित्र हैं, जिनका शहर को स्वच्छ बनाने के लिए असाधारण योगदान रहा। यह शहर को स्वच्छ रखने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अथक परिश्रम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों को भी बधाई देते हुए धन्यवाद किया है, जिन्होंने अपने शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग दिया है।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि सतत शहरी विकास और नागरिक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्घता का प्रमाण है। ये सहयोगात्मक शासन की शक्ति को दर्शाते हैं, जहां नीति निर्माता, कार्यान्वयनकर्ता और नागरिक एक साझा उद्देश्य के लिए साथ आए। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का जश्र मनाने के साथ-साथ हमें इस सफलता को ओर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेना चाहिए, ताकि हम नवाचार करते रहें, समुदायों को जोड़ते रहें और अपने शहर को स्वच्छता और स्थिरता के आदर्श बनाने के लिए लगातार काम करते रहें।
अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कड़ी मेहतन करने पर सफाई शाखा के कर्मचारियों व सफाई मित्रों को बधाई देते कहा कि हमें भविष्य में ओर बेहतर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम करनाल का लक्ष्य देश में सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान हासिल करना है, इसके लिए हमें ओर मेहनत व लग्न से कार्य करने की आवश्यकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।