Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
District councillor in Kurukshetra became vocal, said- discrimination is being done in grants for development work
{"_id":"687617a3622bad150c04d7c8","slug":"video-district-councillor-in-kurukshetra-became-vocal-said-discrimination-is-being-done-in-grants-for-development-work-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में जिला पार्षद हुई मुखर, बोले- विकास कार्यों की ग्रांट में किया जा रहा भेदभाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में जिला पार्षद हुई मुखर, बोले- विकास कार्यों की ग्रांट में किया जा रहा भेदभाव
पंचायत भवन में आज मंगलवार को जिला परिषद की अहम बैठक हुई जिसमें क ई पार्षद मुखर दिखाई दिए। उन्होंने अध्यक्ष व उप चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षदों के साथ विकास कार्यों के लिए जारी की जाने वाली ग्रांट में भेदभाव किया जाता है जो सही नहीं है।
पार्षदों ने कहा कि जनता ने उन्हें चुना है और जनता के प्रति जवाब दे ही भी उनकी है लेकिन मैं तो उन्हें अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए समुचित राशि मिल रही हैं और नहीं जो काम करवाए जा रहे हैं उनके बारे में जानकारी दी जाती है।
पार्सल बोले कि काम जिला परिषद की ओर से करवाया जाता है जबकि उद्घाटन का नारियल सरपंच फोड़ देता है। यह स्थिति हमारे लिए सोचनीय है।
हालांकि इस पर जिला परिषद अध्यक्ष कमलजीत कौर व उपाध्यक्ष डीपी चौधरी ने सफाई दी कि विकास कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता यह बात अलग है कि किसी वार्ड में कोई कार्य पहले हो जाता है तो कोई कुछ दिन बाद लेकिन हर वार्ड में समान रूप से कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता है। बैठक में 3 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर पार्षदों से सहमति भी ली गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।