Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : Due to Gita Mahotsav, the Municipal Council showed strictness, removed temporary shops and angry shopkeepers came out on the streets
{"_id":"674899ad764a585b5a02d847","slug":"video-due-to-gita-mahotsav-the-municipal-council-showed-strictness-removed-temporary-shops-and-angry-shopkeepers-came-out-on-the-streets","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गीता महोत्सव के चलते नगरपरिषद ने दिखाई सख्ती, हटाई अस्थाई दुकानें तो भड़के दुकानदार सड़क पर उतरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गीता महोत्सव के चलते नगरपरिषद ने दिखाई सख्ती, हटाई अस्थाई दुकानें तो भड़के दुकानदार सड़क पर उतरे
कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव शुरू होने के साथ नहीं नगर प्रशासन ने ब्रह्मसरोवर के आसपास कड़ी निगरानी भी शुरू कर दी है। ऐसे में पहले ही दिन नप कर्मियों ने अर्जुन चौक से मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर की ओर जाने वाली सड़क किनारे मेला ग्राउंड के समीप से कई अस्थाई दुकानें हटाई, जिससे दुकानें लगाने वाले लोगों में हड़बड़ी सी मची रही तो वे न्याय की गुहार भी लगाते रहे। पहले दो घंटे तक उठाई गई रेहड़ियां व अन्य सामान लौटाने एवं दुकानें लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर चेतावनी दी तो फिर सड़क पर उतर आए और जमकर रोष जताया। इस दौरान काफी देर तक जाम के भी हालात बने रहे। प्रदर्शनकारी दुकानदारों में थ्रड जेंडर भी शामिल रहे। देर रात तक भी रोष जारी रहा तो वहीं पुलिस की टीमें भी तैनात रही।
जहां नप कर्मियों ने कईं रेहड़ी व अन्य दुकानों से सामान जब्त किया तो वहीं कई को मौके से हटाकर दूर कर दिया, जिसके साथ ही दुकान लगाने वाले लोगों को चेतावनी भी दी। ये सभी दुकानें खाने-पीने के अलावा अन्य सामान की भी थी।
जहां नप कर्मी यहां दुकानें लगाने को लेकर कोई अनुमति न लेने का हवाला देते रहे तो वहीं दुकान लगाने वाले लोग गुहार लगाते हुए कहते रहे कि उनके पास फीस आदि भरने के लिए पैसे नहीं है। किसी तरह कुछ सामान खरीदकर वे दुकान लगा रहे हैं और इनके जरिए ही वे अपना पालन पोषण करते हैं।
वहीं अधिकारियों का कहना है कि ब्रह्मसरोवर के आस-पास कुछ अनजान लोगों द्वारा रेहड़ी लगाने की शिकायत आई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।