{"_id":"6735f4ffd229d0274f0c30d9","slug":"video-saints-and-service-officers-will-gather-on-one-stage-in-the-international-geeta-mahotsav","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में एक मंच पर जुटेंगे पौराणिक मंदिर, मठ, धाम, 12 ज्योतिर्लिंग व शक्तिपीठों के संत व सेवाधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में एक मंच पर जुटेंगे पौराणिक मंदिर, मठ, धाम, 12 ज्योतिर्लिंग व शक्तिपीठों के संत व सेवाधिकारी
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान इस बार देश के सभी प्रमुख मंदिरों, मठों, चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठों व पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थलों के संत एवं मुख्य सेवा अधिकारी एक मंच पर होंगे, जो गीता पर मंथन करेंगे।
भारतीय सनातन परंपरा की दृष्टि से आयोजित इस विशेष आयोजन के तहत पहुंचने वाले ये संत व मुख्य सेवाधिकारी पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर पुरुषोत्तमपुरा बाग में नौ दिसंबर को संत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तो वहीं 10 दिसंबर को गीता पर आयोजित विशेष गोष्ठी में शरीक होंगे।
इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से बकायदा सभी को निमंत्रण भेजा जा रहा है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से इन सभी को कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी, ताकि कुरुक्षेत्र को कुरुक्षेत्र तीर्थ के रूप में स्थान दिलाया जा सके।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्राधिकरण के संरक्षक एवं मार्गदर्शक गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के मुताबिक यह लोग जब अपने-अपने स्थानों पर वापिस जाएंगे तो कुरुक्षेत्र की गीता जयंती का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती के माध्यम से अब कुरुक्षेत्र को एक नई पहचान मिल रही हैं, जिससे कुरुक्षेत्र का साहित्यिक गौरव ओर अधिक बढ़ रहा है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड 48 कोर्स तीर्थ निगरानी समिति के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्राधिकरण के सदस्य विजय नरूला, केडीबी सदस्य अशोक रोशा, श्रषिपाल मथाना, एमके मौदगिल, जितेंद्र ढींगरा (निक्कू) तथा संस्थानम के मीडिया प्रभारी रामपाल शर्मा उपस्थित थे।
28 को क्राफ्ट मेले का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
गीता मनीषी ने बताया कि 18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 28 नवंबर से 15 दिसंबर तक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार अफ्रीकी देश तंजानिया गीता महोत्सव में पार्टनर कंट्री होगा। तंजानिया के प्रधानमंत्री को भी गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
गीता मनीषी ने बताया कि 28 नवंबर से शुरु होने वाले क्राफ्ट मेला व सरस मेले का उद्घाटन राज्यपाल भंडारु दत्तात्रेय करेंगे। पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महोत्सव का विधिवत रूप से उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 11 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में प्रतिदिन सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में होंगे। नौ दिसंबर को एक विशाल संत सम्मेलन पुरुषोत्तमपुरा बाग में होगा, जिसमें देश के उच्च कोटि के संत महात्मा हिस्सा लेंगे।
गीता मनीषी ने यह भी जानकारी दी कि 11 दिसंबर को प्रात 11 बजे एक मिनट एक साथ सामूहिक गीता पाठ को व्यापक रूप दिया जाएगा और पूरे विश्व के लोग इसमें भागीदारी करेंगे।
चार दिसंबर से गीता ज्ञान संस्थानम में मनाई जाएगी गीता जयंती
स्वामी ज्ञानानंद ने यह भी जानकारी दी कि चार से आठ दिसंबर तक गीता ज्ञान संस्थानम में पांच दिवसीय दिव्य गीता सत्संग का कार्यक्रम आयोजित होगा। सायं तीन बजे से छह बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिदिन देश के अलग-अलग प्रांतों के संत महात्मा भाग लेंगे।
मार्ग दर्शक के रूप में रहेंगे, नहीं लेंगे सरकारी सुविधाएं
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव प्राधिकरण में उन्हें जो उपाध्यक्ष के तौर पर जो संवैधानिक जिम्मेवारी सौंपी है, उसके लिए वह हरियाणा सरकार से कोई भी सरकारी सुविधा नहीं लेंगे। न तो सरकारी कार लेंगे, न ही सरकारी आवास लेंगे, न ही वेतन लेंगे और न ही सरकारी सुरक्षा कर्मचारी लेंगे। वह इस प्राधिकरण में मार्गदर्शक व संरक्षक की भूमिका निभाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।