{"_id":"67a095987ee23cc3380e1af5","slug":"video-a-cricket-match-was-held-between-brd-academy-and-the-daughters-of-gurugram-in-mahendragarh","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : महेंद्रगढ़ में बीआरडी एकेडमी व गुरुग्राम की बेटियों के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : महेंद्रगढ़ में बीआरडी एकेडमी व गुरुग्राम की बेटियों के बीच हुआ क्रिकेट मुकाबला
गांव पालड़ी-पनिहारा में सोमवार को बाबा रूपादास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर गुरूग्राम व बाबा रूपादास क्रिकेट अकेडमी की बेटियों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। गुरूग्राम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 79 रन बनाकर मेजबान के सामने 80 रनों का लक्ष्य रखा। बाबा रूपादास क्रिकेट एकेडमी की बेटियों ने बिना कोई विकेट खोए दस ओवरों में आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। पारूल ने 35 गेंदों पर शानदार 49 रनों की पारी खेली। खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ व बेटियों के बीच क्रिकेट का मुकाबला कराया गया।
बाबा रूपादास मंदिर समिति के प्रधान विजय फौजी ने बताया कि सात दिवसीय बाबा रूपादास खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राव रामपाल बोहरा व खंड समिति की चेयरमैन लक्ष्मी ने किया। क्रिकेट प्रबंधक रवि तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में जयपुर, गुरूग्राम, हिसार, ढांसा बोर्डर, नंदगांव भिवानी सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1.31 लाख व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा तथा उप विजेता को 81 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ दा सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 15 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। सेमीफाइनल व फाइनल में प्लेयर ऑफ दा मैच में 5100 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।