{"_id":"694bd41e75f0f917190f667f","slug":"video-in-narnaul-the-municipal-council-in-collaboration-with-the-rwa-conducted-a-cleanliness-drive-in-the-huda-sector-2025-12-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में नगर परिषद ने आरडब्ल्यूए के साथ हुडा सेक्टर में चलाया सफाई अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में नगर परिषद ने आरडब्ल्यूए के साथ हुडा सेक्टर में चलाया सफाई अभियान
नगर परिषद द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को हुडा सेक्टर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर परिषद के डीएमसी रणबीर सिंह के आदेश पर सफाई कर्मचारी हुडा सेक्टर पहुंचे और हुडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सफाई कार्य किया गया।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत महेंद्रगढ़ रोड स्थित नूनी मोड़ से की गई, जो सेक्टर की विभिन्न गलियों, पार्कों, डिवाइडरों तथा सार्वजनिक स्थलों तक चलाया गया। इस दौरान कूड़ा-कचरा हटाने के साथ-साथ झाड़ियों की कटाई व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि सेक्टर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि बुधवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत नगर परिषद के डीएमसी रणबीर सिंह द्वारा की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश वे मौके पर नहीं पहुंच सके।
प्रधान नरेश चौधरी ने नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल हो सकता है, जब इसमें प्रशासन के साथ-साथ आमजन की भी भागीदारी हो। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के उपप्रधान सुंदर लाल शर्मा व प्रेस सचिव महेंद्र सिंह सहित सेक्टर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।