Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
In Narnaul, the number of doctors participating in the strike increased from 78 to 90 on the fourth day, affecting surgical services.
{"_id":"693a9441bf4c970f3005e0e1","slug":"video-in-narnaul-the-number-of-doctors-participating-in-the-strike-increased-from-78-to-90-on-the-fourth-day-affecting-surgical-services-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में चौथे दिन 78 से बढ़कर 90 हड़ताल में शामिल हुए चिकित्सक, ऑपरेशन सेवा प्रभावित
जिला में चौथे दिन भी चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही है। वीरवार को 12 चिकित्सकों के हड़ताल शामिल होने से 90 के पास संख्या पहुंच गई है। जिससे मरीजों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, चार दिन से नागरिक अस्पताल में एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ है। मरीजों को आगे की तारीख दी जा रही है।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ. विवेक शर्मा का कहना है कि वीरवार को बीते दिनों की तुलना में हड़ताल पर चिकित्सकों की संख्या बढ़ी हैं। अब यह संख्या 148 में से 120 के पास पहुंच गई है। अगर उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो आगे भी हड़ताल को जारी रखेंगे।
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि वीरवार को 90 चिकित्सक हड़ताल पर है। इससे पहले तीन दिन तक 78 चिकित्सक ही हड़ताल पर थे। बता दें कि अब चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से मरीज भी कम पहुंच रहे हैं। जो सप्ताह भर पहले 1400 से 1500 तक ओपीडी रहती थी वह अब एक हजार से भी नीचे पहुंच गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।