{"_id":"689464d395fc65ef2e044574","slug":"video-nhm-employees-in-narnaul-raised-slogans-at-the-civil-surgeons-office-for-not-receiving-salary-for-four-months-2025-08-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में एनएचएम कर्मचारियों ने चार माह से वेतन नहीं मिलने पर सिविल सर्जन कार्यालय पर की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में एनएचएम कर्मचारियों ने चार माह से वेतन नहीं मिलने पर सिविल सर्जन कार्यालय पर की नारेबाजी
जिले में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की आमसभा का आयोजन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला इकाई की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र ने की। बैठक के बाद सभी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे और सिविल सर्जन के फील्ड दौरे पर होने के कारण उप सिविल सर्जन एनएचएम डॉ. जगमोहन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें वेतन न मिलने के कारण आंदोलन की चेतावनी दी गई।
जिला अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि हरियाणा प्रांत में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मचारियों का पिछले चार माह से वेतन रोका गया है। बैठक में बताया गया कि संघ की दो अगस्त की ऑनलाइन बैठक में निर्णय लिया गया था कि यदि रक्षाबंधन तक वेतन जारी नहीं किया गया तो 9 अगस्त को सभी कर्मचारी काले रंग की राखी अपनी बहनों से बंधवाएंगे और जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 11 अगस्त से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन कार्यालय पर निरंतर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला मंत्री विनोद राव ने बताया कि प्रत्येक तिमाही के पहले माह के पहले सप्ताह में कर्मचारियों को अपने बच्चों के शैक्षणिक संस्थानों की भारी-भरकम फीस जमा करवानी होती है। लेकिन वित्त विभाग के उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण कर्मचारियों को वेतन के लिए तरसना पड़ रहा है, जिससे कर्मचारियों के घरों में आंतरिक कलह का माहौल बढ़ गया है।
जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा ने कहा कि मार्च माह से ही वेतन भुगतान में परेशानी दी जा रही है। राज्य मुख्यालय द्वारा बार-बार एसएनए स्पर्श पोर्टल का हवाला दिया जाता है, जबकि कर्मचारियों का वेतन स्टेट बजट हेड से एनईएफटी के माध्यम से होता है। स्पर्श पोर्टल का स्टेट बजट एनईएफटी से कोई संबंध नहीं है, केवल बहाना बनाकर कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। प्रदेश कार्यालय सचिव हरकेश ने कहा कि विभाग जानबूझकर एनएचएम कर्मचारियों का शोषण कर रहा है और कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसा रहा है, जिसकी संघ कड़ी निंदा करता है।
इस अवसर पर जिला संयोजक संदीप यादव, संजू, प्रेम प्रकाश, जितेंद्र यादव, टिका थापा बहादुर, सुनीता यादव, मीरा यादव, ज्योत्स्ना, बिंदु कुमारी, नीतू कुमारी, मीना देवी, हेमलता, रिंकू देवी, ऋषिपाल गोठवाल, डॉ. दीपक कोशिश, राकेश, हेमन्त यादव, संदीप जॉनी, लोकेश, हेमंत गर्ग, गौरव कक्कड़, अनूप यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।