Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
Protest demonstration was held in Mahindergarh to stop express trains at Kanina Khas railway station and to run a new passenger/DMU train
{"_id":"6867941e1ad436fa9c09959e","slug":"video-protest-demonstration-was-held-in-mahindergarh-to-stop-express-trains-at-kanina-khas-railway-station-and-to-run-a-new-passengerdmu-train-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ के कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव करने व एक नई पेंसजर\/डीएमयू गाड़ी चलाने के लिए दिया धरना प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ के कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव करने व एक नई पेंसजर/डीएमयू गाड़ी चलाने के लिए दिया धरना प्रदर्शन
कनीना खास रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव करने, एक नई पेंसजर/डीएमयू गाड़ी सुबह 5 बजे सादुलपुर से वाया कनीना, रेवाड़ी, दिल्ली से पानीपत चलाने आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर विक्की चौहान को सौंपा। प्रजा भलाई संगठन के सुप्रीमो प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने ने कहा कि सबसे पहले 16 मई उसके बाद 18 जून और अब 4 जुलाई को एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने के लिए ज्ञापन दिया गया है। कनीना स्टेशन के बाहर रेल रोको आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया गया। कनीना रेलवे स्टेशन पर किए प्रदर्शन के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए किए। उन्होंने कहा कि सरकार तथा रेल प्रशासन कनीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव न करके यहां के लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा इस रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव इलाका का हक है और जब तक सरकार एक्सप्रैस गाड़ियों का ठहराव की अधिसूचना जारी नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन में कनीना रेलवे स्टेशन पर दिन में आने वाली दिल्ली जोधपुर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 22421-22422 दिल्ली से बीकानेर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 22471-22472 दिल्ली से सीकर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 14713-14714 तथा रात को आने वाली दिल्ली बीकानेर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 12457-12458 दिल्ली जोधपुर एक्सप्रैस गाड़ी नम्बर 22481-22482 का ठहराव कनीना खास रेलवे स्टेशन पर तत्काल शुरू करने, एक नई डीएमयू पेंसजर गाड़ी सुबह 5 बजे सादुरपुर से वाया कनीना, रेवाड़ी, दिल्ली से पानीपत तक चलाने और पानीपत में एक घंटे का ठहराव करने के बाद वापसी पानीपत से 1 बजे इसी रूट से सादलपुर तक चलाने और कनीना खास रेलवे स्टेशन को आदर्श भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांगें की गई। जब धरना प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों ने रेल रोकने के लिए रेलवे स्टेशन में प्रवेश किया तो पुलिस प्रशासन ने उनको वहीं पर रोक दिया जिससे प्रदर्शन कर्मियों ने स्टेशन के बाहर धरना दिया और प्रधानमंत्री गृह मंत्री व रेल मंत्री का नाम ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कर्ण सिंह यादव हलका अध्यक्ष इनेलो, श्री भगवान गौतम किसान कांग्रेस सेल प्रदेश अध्यक्ष, सीताराम जांगड़ा, जोगेंद्र चौहान, सज्जन सिंह बोहरा, कैप्टन जगत सिंह, कैलाश सेठ, कृष्ण पाल सिंह तंवर, डॉ मुकेश, सुरेश रोहिल्ला, कैलाश ठेकेदार करीरा, राजेंद्र पंच, नरेश रोहिल्ला सहित 200 लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।