{"_id":"68833e93405387183f01a421","slug":"video-three-day-north-india-zone-second-yogasana-competition-of-central-board-of-secondary-education-inaugurated-in-mahendragarh-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तीन दिवसीय उतरी भारत जोन सेकेंड योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तीन दिवसीय उतरी भारत जोन सेकेंड योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से तीन दिवसीय उतरी भारत जोन सेकेंड योगासन प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जीआर इंटरनेशनल स्कूल कनीना में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व पार्षद मनीष यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व प्रधान व पार्षद दीपक चौधरी रहे।
जीआर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन विजयपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से तीन दिवसीय उत्तरी भारत जोन-2 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर के 50 स्कूलों के 551 प्रतिभागी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर 14, 17 व 19 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर
जवाहर नवोदय विश्वविद्यालय दिल्ली के अजय कुमार शास्त्री हैं ।इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के योगा अधिकारी डॉ धर्मवीर यादव, सहायक प्रवक्ता योगा गुरुग्राम विश्वविद्यालय डॉ सीमा, जिला योगा अधिकारी आयुष डॉ. सुधीर, योगा अध्यापक केंद्रीय विद्यालय संगठन रेवाड़ी सरिता मुख्य हैं। इस दौरान अजमेर दांगी, सुभाष, पार्षद योगेश, पार्षद सवाई सिंह, पार्षद होशियार सिंह मास्टर अश्विनी सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।