{"_id":"68833ea1c5065678b708c625","slug":"video-youth-parliament-was-organized-in-niwajnagar-school-in-narnaul-heated-arguments-between-the-ruling-party-and-the-opposition-2025-07-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में निवाजनगर स्कूल में आयोजित हुई यूथ पार्लियामेंट, सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखी नोक झोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में निवाजनगर स्कूल में आयोजित हुई यूथ पार्लियामेंट, सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखी नोक झोंक
एससीईआरटी गुरुग्राम के निर्देशन और डाईट महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में जिले में चल रही युवा संसद प्रतियोगिताओं की कड़ी में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निवाजनगर में युवा संसद 2025 का आयोजन किया गया। इस बारे में पर्यवेक्षक डॉ. संजय शर्मा एवं डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि नारनौल खंड के पांच स्कूलों में यह प्रतियोगिता हो रही है। शुक्रवार को खंड के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निवाजनगर में युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य अजीत सिंह एवं डाइट प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने किया। पर्यवेक्षक के रूप में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय शर्मा तथा प्रवक्ता डॉ जितेन्द्र भारद्वाज एवं जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय के राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता नगेन्द्र कुमार ने किया एवं सह संयोजक सरिता कुमारी रहीं।
पर्यवेक्षक डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि युवा संसद युवाओं में लोकतांत्रिक भावनाओं के बीज रोपित करती है। युवा संसद का उद्देश्य छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। युवा संसद के आयोजन से बच्चे लोकतांत्रिक प्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं और संसदीय प्रणाली का भी बारीकी से अवलोकन कर सकते हैं।
पर्यवेक्षक डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि संसद की प्रक्रिया को जीवंत देखना एक नया अनुभव रहा। बच्चों द्वारा संसदीय प्रक्रिया का मंचन बहुत बेहतर ढंग से किया गया, जिससे उनकी अभिनय प्रतिभा में भी निखार आता है। जितेन्द्र कुमार ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट राजनीति विज्ञान विषय की गहराई को समझने में मदद करती है।
युवा संसद में सांसद के रूप में विद्यार्थियो ने कोल घोटाला, जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मियों को पेंशन, साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की। युवा संसद में राधा, दया कौर, मुस्कान रेखा प्रियांशु, खुशी, श्लोक, करिश्मा, पुनीत, स्मृति आदि बच्चों ने मंत्री, विपक्ष के नेता, स्पीकर और प्रधानमंत्री जैसी भूमिकाएं निभाईं और पूरी कार्यवाही वास्तविक संसद की तरह संपन्न की। छात्र नेताओं शानदार विचार व्यक्त किए।
लोकसभा अध्यक्ष के रूप में रेणुका, प्रधानमंत्री के रूप में दिव्या और विपक्ष के नेता के रूप में रेखा ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक डॉ संजय शर्मा, डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज और जितेन्द्र कुमार ने युवा संसद विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की। इस अवसर पर अजीत सिंह, सरिता, नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मधुबाला तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।