Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
difference of opinion among the traders regarding the notices of the Municipal Corporation
{"_id":"683458acb63c4cd163080d1e","slug":"video-difference-of-opinion-among-the-traders-regarding-the-notices-of-the-municipal-corporation-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: व्यापारियों में हुआ मतभेद, नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिसों का है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: व्यापारियों में हुआ मतभेद, नगर निगम द्वारा भेजे गए नोटिसों का है मामला
नगर निगम द्वारा दिए गए नोटिसों के विरोध में उतरे व्यापारियों में मतभेद हो गया। ऐसे में दो हिस्सों में बंट गए। एक पक्ष सभी नोटिस वापस कराने की बात को जायज बता रहा है, जबकि दूसरा पक्ष केवल व्यक्तिगत नोटिसों को पहले खत्म कराने की बात कह रहे हैं। ऐसे में निगम आयुक्त डॉ. के साथ बैठक बेनतीजा रही। व्यापारी अब शहरी विधायक प्रमोद विज से मिलेंगे।
प्रधान दर्शनलाल वधवा और चेयरमैन अनिल मदान ने कहा कि नगर निगम ने शहर के दुकानदारों को गत दिनों बोर्ड और फ्लैक्स लगाने पर जुर्माने समेत नोटिस दिए हैं। अधिकारियों ने वर्ष 2023 के एक आदेश के आधार पर 2025 में नोटिस दिए हैं। दुकानदारों को 20 लाख रुपये तक के नोटिस दिए हैं। यह सरासर गलत है। दुकानदार इनको भरने में असमर्थ हैं। अनिल मदान ने कहा कि निगम इन नोटिस को खत्म कर दें। वे एक जून से नए नियम लागू कर दें। संयुक्त व्यापार मंडल और बाकी एसोसिएशन उनका हर संभव सहयोग करेंगी। दर्शनलाल वधवा ने बताया कि सभी व्यापारी सोमवार को सुबह 11 बजे जिला सचिवालय में एकजुट होंगे। वे इसके बाद निगम आयुक्त डॉ. पंकज से मिलेंगे। व्यापारी नोटिसों का जुर्माना नहीं भरेंगे। इस मौके पर गौरव लिक्खा, सुशील भराड़ा, कमल मुंजाल, संजय वर्मा, निशांत सोनी, चंद्र सहगल व धर्मपाल चोपड़ा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।