Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : Panipat police exposed the gang involved in stealing luxury cars, the mastermind was found to be a Delhi Police constable
{"_id":"67fb9cdb3180a2128e015cf6","slug":"video-panipat-police-exposed-the-gang-involved-in-stealing-luxury-cars-the-mastermind-was-found-to-be-a-delhi-police-constable-2025-04-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत पुलिस ने लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, मास्टर माइंड निकाला दिल्ली पुलिस का सिपाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत पुलिस ने लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, मास्टर माइंड निकाला दिल्ली पुलिस का सिपाही
दिल्ली और पानीपत में लगातार चोरी हो रही लग्जरी गाड़ियों का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वाहन चोरी गैंग का सरगना दिल्ली पुलिस का एक सिपाही है। जो सोनीपत जिले का रहने वाला है। उसी के इशारे पर यूपी और पानीपत के रहने वाले गुर्गे लग्जरी वाहनों को चोरी करते थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 20 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी सिपाही और अन्य गुर्गों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रविवार को डीएसपी राजबीर सिंह ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता की। डीएसपी के मुताबिक, हाल ही में पानीपत के मॉडल टाउन से दो एक फॉर्चुनर समेत दो गाड़ी चोरी हुई थी। पुलिस लगातार वाहन चोरों की तलाश में रही थी। शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी के किठौर मेरठ निवासी हासिम को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक क्रेटा कार भी बरामद की गई। पूछताछ में हासिम ने बताया कि वह वाहन चोरी के मामले में जेल गया था। अक्टूबर 2024 को वह जमानत पर बाहर आया था। उस समय उसकी मुलाकात दिल्ली पुलिस के सिपाही अजय से हुई थी। अजय सोनीपत जिले का रहने वाला है अजय ने उसके अपने पास बुलाया और लग्जरी वाहन चोरी करने को कहा। जिसके बाद उसने गैंग के अन्य पांच सदस्यों के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ी चोरी करना करना शुरू था।
आरोपी ने दिल्ली से 18 और पानीपत से दो गाड़ी चोरी करने की बात कबूल की। डीएसपी ने बताया कि आरेापी के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के 51 मुकदमे दर्ज हैैं। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश का पांच दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। साथ ही आरोपी दिल्ली पुलिस सिपाही अजय व उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।