Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
The only son, who was returning from Rishikesh with friends, died when his car collided with a divider on the Kairana bypass in Panipat.
{"_id":"6932b75bc5371bd032092520","slug":"video-the-only-son-who-was-returning-from-rishikesh-with-friends-died-when-his-car-collided-with-a-divider-on-the-kairana-bypass-in-panipat-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"दोस्तों के साथ ऋषिकेश से लौट रहा था इकलौता बेटा, पानीपत में कैराना बाईपास पर गाड़ी डिवाइडर से टकराने पर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोस्तों के साथ ऋषिकेश से लौट रहा था इकलौता बेटा, पानीपत में कैराना बाईपास पर गाड़ी डिवाइडर से टकराने पर मौत
काबड़ी रोड अर्जुन नगर निवासी इकलौते बेटे अंकित (21) की यूपी के कैराना बाईपास पर कार डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश से वापस आ रहा था। परिजनों ने उनको पहले जिला नागरिक अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया था। आरोप हैं कि पीजीआई रोहतक में अंकित को जल्दबाजी में डिस्चार्ज कर लिया। उनकी घर आने पर अगले दिन ही फिर तबीयत बिगड़ गई थी। कैराना थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
काबड़ी रोड अर्जुन नगर के वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अंकित उनका इकलौता बेटा था। वह पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता था। अंकित अपने तीन दोस्तों के साथ ऋषिकेश गया था। वे चारों कार में वापस आ रहे थे। 22 नवंबर को कैराना बाईपास पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें चारों घायल हो गए थे। उन्होंने अंकित को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकित को पीजीआई से जल्दबाजी में डिस्चार्ज कर दिया। उनकी घर पर आते ही फिर से तबीयत बिगड़ गई। वे उनको सेक्टर-18 स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। जहां उनकी एमआरआई कराई। उन्होंने उनको फिर से जीटी रोड टोल प्लाजा स्थित एक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां उनकी तीन दिसंबर को मौत हो गई। चिकित्सकों ने कैराना थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वीरवार शाम को पानीपत आकर शव को जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। परिजनों के शुक्रवार को बयान दर्ज किए। परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को पानीपत के एक प्राइवेट अस्पताल से अंकित की कैराना बाईपास पर हादसे के बाद मौत होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। -अनेंद्र, उप निरीक्षक, थाना पुलिस कैराना।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।