Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
Amar Ujala dialogue in Rewari; Traffic rules will only be successful when people understand their responsibility: Balwant Singh
{"_id":"693e8c7a87f372b959018ee7","slug":"video-amar-ujala-dialogue-in-rewari-traffic-rules-will-only-be-successful-when-people-understand-their-responsibility-balwant-singh-2025-12-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में अमर उजाला संवाद; यातायात नियम तभी सफल होंगे, जब लोग भी समझेंगे जिम्मेदारी : बलवंत सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में अमर उजाला संवाद; यातायात नियम तभी सफल होंगे, जब लोग भी समझेंगे जिम्मेदारी : बलवंत सिंह
रेलवे रोड स्थित हरिओम अग्रसेन परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अमर उजाला की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि यातायात प्रभारी बलवंत सिंह साथ में उनकी टीम और शहर के विभिन्न संगठनों के प्रधान व पदाधिकारी मौजूद रहे। संवाद में लोगों ने यातायात प्रभारी के समक्ष शहर की यातायात से संबंधी समस्याएं रखीं, साथ ही सुझाव भी दिए।
आरएसओ (सड़क सुरक्षा संगठन) रमेश वशिष्ठ ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों से अपील भी की। इस मौके पर लोक जन सेवा मंच के प्रधान रमेश मुद्गल ने बताया कि शहर में जाम की समस्या का प्रमुख कारण पार्किंग का ना होना है। अगर पार्किंग की व्यवस्था होगी तो काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण सड़कों के किनारे अवैध रूप से वाहनों का खड़ा होना भी है। उन्होंने दुर्घटना संभावित जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने व साइन बोर्ड की भी मांग रखी। इस पर यातायात प्रभारी बलवंत सिंह ने कहा कि सड़कों के किनारे जो वाहन खड़े होते हैं, उनका नियमित चालान किया जाता है। साथ ही जहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग हो रही है, जल्द ही वहां पर इसकी व्यवस्था करवाई जाएगी। कार्यक्रम में पुरूषोत्तम कौशिक, कौशल यादव, ईश्वर सिंह आर्य, राजेंद्र शर्मा, प्रभु दयाल, ईश्वर चंद, राजेंद्र सिंह, जिले सिंह, नरेंद्र रोहिल्ला, हरिशंकर शर्मा, खुशीराम शर्मा, महेंद्र सिंह, श्योकरण मेहरा, दयाराम आर्य, नरेंद्र जोशी व अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
अस्पताल व कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सर्कुलर रोड को बनाया पार्किंग स्थल
सीएम एमिनेंट पर्सन सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि शहर में जगह-जगह पर सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं, साथ में गैप भी बना हुआ है। गिरने का खतरा रहता है। अगर इनको ठीक किया जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। रमेश सचदेवा ने कहा कि सड़कों के किनारे लोगों की गाड़ियां हमेशा खड़ी रहती है, अस्पताल व कोचिंग इंस्टीट्यूट ने सर्कुलर रोड को पार्किंग स्थल बना लिया है, जोकि जाम का मुख्य कारण है। यातायात प्रभारी बलवंत सिंह ने कहा कि जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।
ऑटो चालकों के लिए स्टैंड को लेकर चल रही बातचीत:
रिटायर्ड डीएसपी मुरारी लाल ने कहा कि कई लोग नियम तोड़ने के बाद चालान की भी परवाह नहीं करते हैं, ऐसे लोगों से वार्निंग फार्म भरवाना चाहिए, ताकि दोबारा व नियम ना तोड़ें। तेजभान कुकरेजा ने कहा कि शहर में ऑटो चालकों के लिए स्टैंड निर्धारित किया जाए, उनकी वजह से भी काफी समस्या होती है। इस पर बलवंत सिंह ने बताया कि ऑटो चालकों के प्रधान से इसे लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही इसका भी समाधान हो जाएगा।
यातायात प्रभारी बोले- लोगों को भी समझनी होगी जिम्मेदारी:
यातायात प्रभारी बलवंत सिंह ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लोगों से कहा कि ट्रैफिक नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाएं, कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर पहनें। इससे काफी हद तक अपना बचाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना गैर कानूनी है। यातायात नियम तभी सफल होंगे, जब लोग अपनी जिम्मेदारी समझेंगे। इससे निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी और परेशानियों से भी निजात मिलेगी। पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर नियम तोड़ने पर चालानी कार्रवाई करती है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।